संभल: जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में विकास कार्यों की बैठक की गई आयोजित
कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में विकास कार्यों की बैठक आयोजित की गई।
कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में विकास कार्यों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने लाभार्थी परक योजना के अंतर्गत विस्तार पूर्वक चर्चा की जिसमें स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिशा निर्देश दिए एवं वैक्सीनेशन के कार्य में गति लायी जाए।
जिससे अधिक से अधिक वैक्सीनेशन हो सके। कोविड-19 के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग में कार्य किया जाए एवं दवाई की उपलब्धता ठीक रहे गोल्डन कार्ड की प्रगति में गति लाई जाए जिससे लोगों के कार्ड अधिक से अधिक बन सके। एंबुलेंस सेवा कार्य समय से संचालित कराना सुनिश्चित करें। जिसमें उन्होंने कहा कि मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण, एंबुलेंस सेवा, दवाई की उपलब्धता, इत्यादि पर विशेष ध्यान दिया जाए और निर्देशित करते हुए कहा कि जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत लाभार्थियों का भुगतान समय से कराना सुनिश्चित करें।
विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को बिजली कनेक्शन कराना सुनिश्चित करें एवं ट्रांसफार्मर खराब है उन्हें यथाशीघ्र सही कराएं जनपद में किसी भी दशा में बिजली बाधित नहीं होनी चाहिए। जहां जर्जर तार हैं वहां तत्काल तार बदलवाये जाए।
कृषि विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए उप कृषि निदेशक हीरा सिंह जीना ने बताया की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि, के बारे में विस्तार पूर्वक बताया एवं जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को लाभान्वित किया जाए किसान सम्मान निधि को लेकर कोई भी किसान अनावश्यक रूप से परेशान ना रहे।
जिला पंचायत राज अधिकारी ने कि पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, ऑपरेशन कायाकल्प, हेडपंप रिवर, इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जिसमें जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी ग्राम में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए एवं जलभराव गांव में किसी भी दशा में नहीं होना चाहिए।
संचारी रोग अभियान के तहत गांव में साफ सफाई अभियान चलाकर गांव की विशेष साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गौशालाओं का स्थलीय निरीक्षण कर टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।
कोई भी गोवंश भूखी या बीमारी नहीं रहनी चाहिए और उन्होंने कहा कि पशु एंबुलेंस सेवा को दुरुस्त किया जाए। जहां पशु एंबुलेंस सेवा नहीं है यथाशीघ्र पशु एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। और उन्होंने कहा कि पशुओं को ईयर टैगिंग भी किया जाए और उन्होंने सभी विभाग बार समीक्षा बैठक की जैसे की आंगनवाड़ी, वृद्धा पेंशन, छात्रवृत्ति, विधवा पेंशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, कन्या सुमंगला योजना, दिव्यांगजन पेंशन, खाद की उपलब्धता, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, गन्ना भुगतान, कृषि संबंधित लाभार्थी परक योजना, एन आर एल एम,प्रधानमंत्री सड़क योजना, मनरेगा कार्य, इत्यादि के विषय में कड़े निर्देश दिए एवं उन्होंने कहा की लक्ष्य के सापेक्ष कार्य कराना सुनिश्चित करें।
सभी करदाई संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा की मनरेगा समन्वय से परियोजना में कार्य करें जॉब कार्ड धारकों को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके। सभी विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने कार्य को लक्ष्य के सापेक्ष कराना सुनिश्चित करें एवं सभी विभाग मनरेगा के समन्वय से कार्य करें मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी ने कहा कि विकास कार्य को प्राथमिकता दे जिससे जनपद में लाभार्थी परख योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार की योजनाओं द्वारा लाभान्वित किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव गोपाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय कुमार सक्सेना, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चंद्र, डीसी मनरेगा बलवंत सिंह, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी नरेंद्र तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र गौतम, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार आर्य,सभी खंड विकास अधिकारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
संभल से दीपक गुप्ता की रिपोर्ट
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :