संभल: जिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी ने गुन्नौर तहसील का किया औचक निरीक्षण
आज गुन्नौर तहसील का जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार अवस्थी ने किया औचक निरीक्षण।
आज गुन्नौर तहसील का जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार अवस्थी ने किया औचक निरीक्षण। जिसमें तहसील परिसर की साफ-सफाई एवं आवश्यक दस्तावेजों को चैक किया।
जैसे भूमि अवैध कब्जा, खसरा खतौनी, राजस्व से संबंधित रजिस्टर, वसूली से संबंधित रजिस्टर, एवं तहसीलों की शिकायतों से संबंधित रजिस्टर, को विस्तार पूर्वक चैक किया रजिस्टर में कुछ खामियां पाई जाने पर संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं एवं किसी प्रकार की लापरवाही ना करें राजस्व कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए।
राजस्व की शत-प्रतिशत वसूली कराने के निर्देश दिए साथ ही वृक्षारोपण पट्टा जिनमें 5 साल से वृक्षारोपण ना किया गया हो एवं वह अन्य कार्य में प्रयोग किए जा रहा हो उन वृक्षारोपण पट्टों को तत्काल निरस्त करा कर पुनः वृक्षारोपण कराया जाए। एवं सभी लेखपालों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में कार्य में सुधार लाएं एवं जनपद वासियों की शिकायतों का निस्तारण समय से कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राजस्व कार्यों के दस्तावेजों को सुरक्षित रखा जाए। इस अवसर पर उप जिला अधिकारी रामकेश धामा, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, तहसीलदार एवं तहसील के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
दीपक गुप्ता की रिपोर्ट
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :