संभल: नियुक्ति पत्र पाकर युवाओं के चेहरे खिल खिलाए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए तत्पर है प्रदेश में सरकार द्वारा मिशन रोजगार अभियान चलाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए तत्पर है प्रदेश में सरकार द्वारा मिशन रोजगार अभियान चलाया जा रहा है।
ग्रामीण क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रांतीय रक्षक दल के अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इन के माध्यम से पीआरडी जवानों युवा एवं महिला मंगल दल एवं ग्रामीण युवाओं को खेलकूद के क्षेत्र में विशेष प्रोत्साहन मिलेगा जनपद सम्भल में जिलाधिकारी संजीव रंजन के निर्देशन मे जनपद के प्रत्येक गांव में खेल के मैदान स्थापित किए जा रहे है।
इस अभियान को प्रशिक्षक क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मिलने से अभियान में अधिक तीव्रता आएगी जिस के क्रम युवाओं व युवतियों के लिए रोजगार के आयाम खुल रहे हैं और निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जा रही हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के 508 क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारियों व 26 व्यायाम प्रशिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदेश के हर जनपद में वितरण किये गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री द्वारा कालिदास मार्ग लखनऊ से एनआईसी के माध्यम से की जा रही थी इसी क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार जनपद संभल बहजोई में जिलाधिकारी संजीव रंजन जी के द्वारा जनपद के होनहार युवाओं को क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी के पद पर प्रशिक्षकों चयनित होने 5 क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी 1 व्यायम प्रशिक्षक को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया और जिलाधिकारी ने कार्य के प्रति समर्पित रहने उच्च अधिकारियों के आदेशों का पालन करने कार्य को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से करने के लिए संदेश दिया जिलाधिकारी ने प्रशिक्षकों क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी ,युवा कल्याण अधिकारी राजेंद्र सिंह, एवं नवनियुक्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रंजीत सिंह, हिम्मत सिंह, विशाल पाल, मनोज कुमार,नवनियुक्त व्यायाम प्रशिक्षक भूपेंद्र सिंह, सहित चयनितों के अभिभावक उपस्थित रहे।
संभल से दीपक गुप्ता की रिपोर्ट
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :