सपा मुखिया के आह्वान पर किसानों के समर्थन में समाजवादी कार्यकर्ताओं का चल रहा जोरदार प्रदर्शन
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी(Samajwadi Party) के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में किसान यात्रा निकाल रहे हैं. कृषि कानून के विरोध में सड़क पर उतरे किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं.
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी(Samajwadi Party) के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में किसान यात्रा निकाल रहे हैं. कृषि कानून के विरोध में सड़क पर उतरे किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं.
जौनपुर के मल्हनी विधासनभा से विधायक लकी यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और किसान यात्रा में शामिल हुए. लकी यादव ने उपचुनाव में मलहनी सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार को हराकर शानदार जीत दर्ज की थी.
लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी(Samajwadi Party) के मुख्यालय पर सपा कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. मुख्यालय के बाहर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद हैं. मुख्यालय से सभी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट जाने के लिए निकले थे लेकिन पुलिस ने बैरीकेडिंग लगाकर उनका रास्ता रोक दिया.
ये भी पढ़ें- …तो इसलिए राम नहीं सिर्फ लक्ष्मण कर सकते थे मेघनाद का वध, क्योंकि…
उन्नाव में सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन मौन दरने पर बैठे हैं. सपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे हैं. यहां पर सभी कार्यकर्ता मौन धारण कर किसान बिल का विरोध कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी(Samajwadi Party) के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के बगल में मौन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
बाराबंकी में किसानों के समर्थन में उतरे सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप को पुलिस ने घर में नजरबंद कर दिया. वहीं सदर विधायक सुरेश यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं और सपा विधायक के बीच तीखी नोकझोंक हुई. बाराबंकी के छाया चौराहे पर किसानों के समर्थन में समाजवारी पार्टी(Samajwadi Party) के कार्यकर्ता प्रदर्शन करने पहुंचे थे.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :