लखनऊ : सरकार बसों के फिटनेस सर्टिफिकेट के बहाने प्रवासी मजदूरों को सड़कों पर उत्पीड़ित कर रही है-सपा प्रमुख अखिलेश यादव
लखनऊ : सरकार बसों के फिटनेस सर्टिफिकेट के बहाने प्रवासी मजदूरों को सड़कों पर उत्पीड़ित कर रही है-सपा प्रमुख अखिलेश यादव
खुद अपने फिटनेस का सर्टिफिकेट दे भाजपा सरकार कि इस बदहाली में क्या वो देश-प्रदेश चलाने के लायक है.
उप्र की सरकार बसों के फ़िटनेस सर्टिफिकेट के बहाने प्रवासी मज़दूरों को सड़कों पर उत्पीड़ित कर रही है. भाजपा सरकार ख़ुद अपने फिटनेस का सर्टिफिकेट दे कि इस बदहाली में क्या वो देश-प्रदेश चलाने के लायक है.
अब कहाँ हैं पूरी दुनिया में भारत की उज्ज्वल होती छवि का ढिंढोरा पीटनेवाले.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 19, 2020
प्रवासी मजदूरों के लिए बसें चलाने को लेकर सियासत तेज हो गई है. इस मामले को लेकर कांग्रेस और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आमने-सामने है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी सरकार बसों के फिटनेस सर्टिफिकेट के बहाने प्रवासी मजदूरों को सड़कों पर उत्पीड़ित कर रही है.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा भाजपा सरकार खुद अपने फिटनेस का सर्टिफिकेट दे कि इस बदहाली में क्या वो देश-प्रदेश चलाने के लायक है. अब कहां हैं पूरी दुनिया में भारत की उज्ज्वल होती छवि का ढिंढोरा पीटने वाले.
आपको बता दें कि कांग्रेस और योगी सरकार प्रवासी मजदूरों के लिए बसों को लेकर आमने-सामने है. बसों की एंट्री को लेकर यूपी के आगरा में राजस्थान की सीमा पर कांग्रेस के कार्यकर्ता मंगलवार शाम धरने पर बैठ गए. वे यूपी में बसों की इजाजत मांग रहे थे. पुलिस ने उनसे बसों के परमिट और कागजात मांगे.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :