PM मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने की बात पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा…
द यूपी खबर
कल अचानक पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस रविवार 8 मार्च को सोशल मीडिया छोड़ने की बात का ज़िक्र किया जिसके बाद से ही पक्ष, विपक्ष से प्रतिक्रिया आना शुरू हो गयी थी. इसके बाद से ही जैसे सोशल मीडिया में खलबली सी मच गयी. इस पर कई राजनेता पीएम मोदी को अलग अलग तरह की सलाह देते नजर आ रहे हैं.
कल रात में ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के द्वारा ट्विटर छोड़ने की खबर पर तंज कसते हुए कहा सोशल मीडिया के साथ-साथ पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को कुछ और चीजें भी छोड़ देने चाहिए.
सामाजिक संवाद के रास्ते बंद करने की सोचना अच्छी नहीं है बात… छोड़ने के लिए और भी बहुत कुछ सार्थक है साहब… जैसे सत्ता का मोह-लगाव, विद्वेष की राजनीति का ख़्याल, मन-मर्ज़ी की बात, चुनिंदा मीडिया से करवाना मनचाहे सवाल और विश्व विहार… कृपया इन विचारणीय बिंदुओं पर भी करें विचार!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 2, 2020
अखिलेश यादव ने लिखा कि सामाजिक संवाद के रास्ते बंद करने की सोचना अच्छी नहीं है बात… छोड़ने के लिए और भी बहुत कुछ सार्थक है साहब… जैसे सत्ता का मोह-लगाव, विद्वेष की राजनीति का ख़्याल, मन-मर्ज़ी की बात, चुनिंदा मीडिया से करवाना मनचाहे सवाल और विश्व विहार… कृपया इन विचारणीय बिंदुओं पर भी करें विचार!
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :