समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को किया गया नजरबंद
राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आज सोमवार को 11 बजे कन्नौज से समाजवादी पार्टी किसान यात्रा को रवाना करने का कार्यक्रम था, लेकिन उनको लखनऊ में विक्रमादित्य मार्ग पर उनके आवास में ही नजरबंद किया गया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav )का आज सोमवार को 11 बजे कन्नौज से समाजवादी पार्टी किसान यात्रा को रवाना करने का कार्यक्रम था, लेकिन उनको लखनऊ में विक्रमादित्य मार्ग पर उनके आवास में ही नजरबंद किया गया है।
योगी सरकार कोरोना संक्रमण का हवाला देकर उनको घर से बाहर नही निकलने दे रही है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav ) के आवास के साथ ही विक्रमादित्य मार्ग पर सपा कार्यालय को भी बैरिकेडिंग लगाकर सील कर दिया गया है। कन्नौज में सपा नेताओं को रोकने के लिए प्रशासन ने कमर कास ली है।
इलाके में पुलिस कि लगातार गश्त जारी है
अखिलेश यादव का घर लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग पर है। उनके घर के बाहर निकलने वाले हर बाहरी रास्ते पर पुलिस ने बैरीकेडिंग की है। यह बैरीकेडिंग भी डबल की गई है। उनके घर से लेकर पार्टी के प्रदेश कार्यालय तक इस तरह घेराबंदी की गई है कि वहां तक पहुंचना उनके लिए नामुमकिन है। इलाके में पुलिस कि लगातार गश्त जारी है।
ये भी पढ़ें – गाजीपुर: मैं ब्राह्मण हूं इसलिए हो रही है कार्रवाई – गणेश दत्त मिश्रा
आपको बता दें सरकार के कृषि कानून के विरोध में किसानों के समर्थन में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज यानि सोमवार को कन्नौज से पदयात्रा करेंगे। इस बीच अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav ) को कन्नौज जाने से रोकने की तैयारी पुलिस के द्वारा की गई है। अखिलेश यादव के ऐलान से भयभीत योगी सरकार ने देर रात में ही उनकी पदयात्रा को रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगा कर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया।
पुलिस प्रशासन ने अखिलेश यादव को रोकने के लिए कमर कस ली है
पुलिस प्रशासन ने सपा कार्यालय से लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav ) के आवास तक का इलाका सील किया गया है। साथ ही भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। पूरे विक्रमादित्य मार्ग को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। अखिलेश यादव के एलान के बाद पुलिस प्रशासन एलर्ट हो गयी है। इसके चलते पुलिस प्रशासन ने अखिलेश यादव को रोकने के लिए कमर कस ली है।
अखिलेश यादव ने पदयात्रा का ऐलान करते हुए कहा कि…
गौतम पल्ली से लेकर अखिलेश यादव के घर तक पूरा विक्रमादित्य मार्ग बैरिकेडिंग लगाकर सील कर दिया गया है। विक्रमादित्य मार्ग पर भारी पुलिस फोर्स लगाई गई है। बता दें किसानों के समर्थन में सपा की प्रदेशव्यापी किसान पदयात्रा में सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कन्नौज से पदयात्रा की शुरुआत करेंगे। अखिलेश यादव ने पदयात्रा का ऐलान करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों की मांगों का समर्थन करती है। सपा हर मोड़ पर किसानों के साथ खड़ी है। सरकार तीनों किसान विरोधी कानून वापस ले। जब तक यह कानून वापस नहीं होता, तब तक समाजवादी पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में लगातार पदयात्रा करेगी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :