#HathrasCase : परिवार की अनुमति बिना, रात्रि में पुलिस द्वारा अंतिम संस्कार करवाने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा भाजपा सरकार ने ऐसा करके पाप भी किया है और अपराध भी

हाथरस गैंगरेप में मामले में योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गयी है। योगी सरकार चौतरफा घिरी है। अब से मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है।

हाथरस गैंगरेप में मामले में योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गयी है। योगी सरकार चौतरफा घिरी है। अब से मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है।  पाने ट्वीट में लिखा है कि

हाथरस की बेटी बलात्कार-हत्याकांड’ में शासन के दबाव में, परिवार की अनुमति बिना, रात्रि में पुलिस द्वारा अंतिम संस्कार करवाना, संस्कारों के विरुद्ध है. ये सबूतों को मिटाने का घोर निंदनीय कृत्य है. भाजपा सरकार ने ऐसा करके पाप भी किया है और अपराध भी. #नहीं_चाहिए_भाजपा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफा देने की मांग की है

आपको बता दें की इससे पहले कांग्रेस ने हाथरस मामले में योगी सरकार से इस्तीफे की मांग की है। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress president Rahul Gandhi ) तथा उत्तर प्रदेश की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra ) वाड्रा ने हाथरस में एक युवती के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना तथा इससे जुड़े तथ्यों को दबाने को अत्यधिक गंभीर अपराध बताते हुए राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफा देने की मांग की है।

ये अपमानजनक और अन्यायपूर्ण है

बेटी के अंतिम संस्कार का अधिकार छीना और मृतका को सम्मान तक नहीं दिया। गांधी ने बुधवार को यहां जारी एक बयान में कहा “भारत की एक बेटी का रेप-क़त्ल किया जाता है, तथ्य दबाए जाते हैं और अन्त में उसके परिवार से अंतिम संस्कार का हक़ भी छीन लिया जाता है। ये अपमानजनक और अन्यायपूर्ण है।”

वाड्रा “रात को ढाई बजे परिजन गिड़गिड़ाते रहे लेकिन हाथरस की पीड़िता के शरीर को उत्तर प्रदेश प्रशासन ने जबरन जला दिया। जब वह जीवित थी तब सरकार ने उसे सुरक्षा नहीं दी। जब उस पर हमला हुआ सरकार ने समय पर इलाज नहीं दिया। पीड़िता की मृत्यु के बाद सरकार ने परिजनों से बेटी के अंतिम संस्कार का अधिकार छीना और मृतका को सम्मान तक नहीं दिया।”

परिवार पर दुगना अत्याचार किया

वाड्रा ने इसे अमानवीयता तथा गंभीर अपराध करार दिया और कहा “घोर अमानवीयता। आपने अपराध रोका नहीं बल्कि अपराधियों की तरह व्यवहार किया।अत्याचार रोका नहीं, एक मासूम बच्ची और उसके परिवार पर दुगना अत्याचार किया। योगी आदित्यनाथ इस्तीफा दो। आपके शासन में न्याय नहीं, सिर्फ अन्याय का बोलबाला है।

Related Articles

Back to top button