लखनऊ- समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विधान भवन में जनसमस्याओं को लेकर दिया धरना…
लखनऊ- समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विधान भवन में जनसमस्याओं को लेकर दिया धरना...
Samajwadi Party MLAs protest Vidhan Bhawan public issues Lucknow:- लखनऊ- समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विधान भवन में जनसमस्याओं को लेकर धरना दिया है।
Samajwadi Party MLAs protest Vidhan Bhawan public issues Lucknow:-
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर आज समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विधान भवन स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर जनसमस्याओं को लेकर धरना दिया। भाजपा सरकार द्वारा जनता के साथ छल तथा धोखा देने को लेकर विधायकगण ने अपने हाथों में तख्तियां लेकर धरना दिया।
इस धरना कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के विधानसभा एवं विधान परिषद के विधायक शामिल रहे। ज्ञातव्य है कि आज से ही विधानसभा एवं विधान परिषद का सत्र शुरू हुआ है।
विधायकों ने मंहगाई, भाजपा राज में भ्रष्टाचार, लूट, बेकारी, सत्ता के दुरूपयोग, झूठे वादों के खिलाफ नारे लगाए। उन्होंने जो तख्तियां ले रखी थी उनमें बदले की भावना से मोहम्मद आजम खां के खिलाफ लगाए गए झूठे मुकदमों को वापस लेने तथा उन्हें जेल से रिहा करने की मांग की गई है।
सरकार की तानाशाही की निंदा के साथ यह भी पूछा गया कि मुख्यमंत्री जी की टीम-इलेवन कहां है? जबकि जनता कोरोना और अपराधों की शिकार है। किसान को न खाद मिल रही है और न बाढ़ पीड़ितों को आर्थिक सहायता। भाजपा के अंधेर राज से जनता तौबा कर चुकी है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :