सरकार के अत्याचार और अन्याय के खिलाफ हमेशा आवाज़ बुलंद करते रहेंगे समाजवादी ‘सिपाही’ : सपा नेता सुनील सिंह

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह के नेतृत्व में किसान आंदोलन के समर्थन में सोमवार को गोरखपुर में शान्ति पूर्वक प्रदर्शन करने जा रहे कार्यकर्ताओं को गोरखपुर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और कैंट थाने पर दिन भर बैठाये रखा।

गोरखपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता (leader) सुनील सिंह (Sunil Singh) के नेतृत्व में किसान आंदोलन के समर्थन में सोमवार को गोरखपुर में शान्ति पूर्वक प्रदर्शन करने जा रहे कार्यकर्ताओं को गोरखपुर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और कैंट थाने पर दिन भर बैठाये रखा। समाजवादी पार्टी लगातार नए कृषि कानून का विरोध कर रही है। सुनील सिंह के साथ राघवेंद्र प्रताप सिंह सभासद, वैभव तिवारी, रतन द्विवेदी सचिव युवजन सभा, वैभव पांडेय युवजन सभा, भूपेंद्र सिंह उर्फ़ पंकज सिंह, शेखर शर्मा, विजय सिंह, राजन राव, ऋषिकेश सिंह, छोटू सिंह,अरविंद सिंह,अनिल दुबे समेत अनेकों कार्यकर्ता प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार (Arrested) किये गए।

बहुमत के बुलडोजर से जनता की आवाज़ कुचल रही है सरकार

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह ने प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बहुमत के बुलडोजर से जनता की आवाज़ को कुचलने का कार्य कर रही है।

ये भी पढ़ें : EXCLUSIVE: महिलाओं के शामिल होने से और भी उग्र होगा किसानों का आंदोलन, अब ‘आमरण-अनशन’ पर बैठेंगे अन्नदाता!

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के सभी तहसील मुख्यालयों पर अहिंसात्मक और शांतिपूर्ण किसानों के समर्थन में धरने का आयोजन था, लेकिन उत्तर प्रदेश की सरकार ने अंग्रेज़ी हुकूमत और हिटलर शाही को पीछे छोड़ते हुए कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है।

पार्षद समेत दर्जनों कार्यकर्ता गिरफ्तार

सुनील सिंह ने कहा कि सोमवार सुबह से ही हमारे पार्षद समेत दर्जनों नेताओं (leader) और कार्यकर्ताओं के साथ जिस तरह से उत्पीड़न और बदसलूकी कर हम लोगों को गिरफ़्तार किया गया है, निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश की सरकार हमारा दमन कर के किसानों की आवाज़ को दबाने का असफ़ल प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़ें : आजमगढ़: पूर्व कैबिनेट मंत्री के घर पहुंचे अखिलेश यादव, भाजपा पर जमकर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि हम पूरे विश्वास के साथ कह सकते हैं कि हमे जेल में बंद कर सकते हैं और हमारे ऊपर मुक़दमा लगा सकते हैं, लेकिन हमारी आवाज़ को वर्तमान सरकार नहीं दबा सकती। जब तक हमारे शरीर के अंदर जान है, तब तक हम गरीबो के लिए शोषितों के लिए वंचितों के लिए अल्पसंख्यकों के लिए उनके हक़ की लड़ाई के लड़ते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि एक बार नहीं हमें बार – बार जेल जाना पड़े तो हम उससे पीछे नहीं हटेंगे। हम समाजवादी सिपाही उत्तर प्रदेश की सरकार के अत्याचार,अहंकार, अन्याय खिलाफ हमेशा आवाज़ बुलंद करते रहेंगे।

बीजेपी के इशारे पर काम कर रही है पुलिस एजेंट

सपा नेता (leader) सुनील सिंह का कहना है कि बीजेपी के इशारे पर गोरखपुर की पुलिस एजेंट का काम कर रही है। ये सरकार पूरी तरह से दमनकारी हो गयी है और लाठी के दम पर हमारी आवाज़ को दबाना चाहती है।

Related Articles

Back to top button