50 साल तक नहीं बनेगी समाजवादी पार्टी की सरकार – दिनेश लाल यादव

आजमगढ़ दौरे के दौरान दिनेश लाल यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की आजमगढ़ के विकास के लिए लोकसभा के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत जरूरी है

आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद आजमगढ़ लोक सभा सीट पर 23 जून को उपचुनाव होना है जिसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है लेकिन अभी तक समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है।

इस बीच 2019 के चुनाव में अखिलेश यादव को चुनौती देने वाले भोजपुरी फिल्म स्टार बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव निरहुआ लगातार दो दिन से आजमगढ़ में लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं संभावना है कि पार्टी एक बार फिर उन्हें प्रत्याशी बना सकती है। आजमगढ़ दौरे के दौरान दिनेश लाल यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की आजमगढ़ के विकास के लिए लोकसभा के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत जरूरी है

जिनको आपने चुना उनकी वजह से विकास ठप

यहां की जनता को यह समझना होगा की जिनको आपने चुना उनकी वजह से विकास ठप है । आज जहां जहां समाजवादी पार्टी का गढ़ है वहां वहां पिछड़ापन है जबकि भारतीय जनता पार्टी जहां से जीती है वहां विकास की रफ्तार तेज है। इसलिए आजमगढ़ के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार के साथ चलें।

50 साल तक नहीं बनेगी समाजवादी पार्टी की सरकार

उन्होंने कहा की 2019 के चुनाव में अखिलेश यादव जी को यहां की जनता ने सांसद चुना लेकिन बाद 3 साल तक जनता के बीच नहीं रहे और अगले 50 साल तक समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं बनेगी ऐसे में आजमगढ़ की जनता को भाजपा के साथ आना होगा। भोजपुरी फिल्म स्टार ने इस बात से इनकार किया कि भाजपा के शासन काल में आजमगढ़ का विकास ठप है कहा कि भाजपा सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे दिया विश्वविद्यालय दिया और तमाम सरकारी योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।

निरहुआ ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कोरोना काल में वह और उनकी टीम लगातार लोगों की मदद में लगी रही यहां तक की बाहर रहने वाले आजमगढ़ के लोगों की भी मदद की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को दलाली बंद करने के बयान का बचाव करते हुए बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने पार्टी के भले के लिए यह कहा था क्योंकि कुछ लोग वास्तव में इस तरह की हरकत करते हैं

उन्होंने एक अभिभावक के रूप में अपने कार्यकर्ताओं को समझाया था और कार्यकर्ताओं को उनकी भावना का ख्याल रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह 2 दिन से आजमगढ़ में है जनता की नब्ज टटोल रहे हैं जिसमें यह निकल कर आया है कि उपचुनाव में जिले की जनता भारतीय जनता पार्टी कमल खिलाएगी। कहा की एक बार अखिलेश यादव जी को जीता कर जनता ने देख लिया है अगर इस बार उपचुनाव में डिंपल जी प्रत्याशी बनती हैं तो वह भी जीत कर कुछ नहीं करेगी इसलिए जनता बीजेपी के साथ आए।

रिपोर्ट- अमन गुप्ता आजमगढ़

Related Articles

Back to top button