फ़िरोज़ाबाद : समाजवादी पार्टी के महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कह दी ये बड़ी बात….
समाजवादी पार्टी के महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने निजी कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह और वर्तमान राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद पर जातिवाद को लेकर तंज कंसा। आरक्षण को लेकर भी उठाए सवाल।
समाजवादी पार्टी के महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने निजी कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह और वर्तमान राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद पर जातिवाद को लेकर तंज कंसा। आरक्षण को लेकर भी उठाए सवाल।
ये भी पढ़ें- सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, समाजवादी सरकार बनने पर बड़े पैमाने पर नौकरियों में की जाएगी भर्ती
दरअसल 2 दिन पहले समाजवादी पार्टी के महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव एक निजी कार्यक्रम में सिरसागंज में पहुंचे थे। जहां उन्होंने एससी एसटी को लेकर राजनीति की मर्यादा को तार-तार कर दिया। यहां तक कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह और वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भी नहीं बख्शा। उनकी इस टिप्णी पर कार्यकर्ताओं ने खूब हसी उड़ाई ओर तालिया भी बजाई।
प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा…
कभी कल्याण सिंह चीफ मिनिस्टर रहा करते थे गवर्नर भी थे अब गवर्नर भी नहीं, लड़के को कभी मिनिस्टर नहीं बनाया और लोधी राजपूत समझते हैं कि यह बीजेपी की संतान है कोई हो रहा हे लाभः…
आप पता कीजिए जो रिजल्ट निकल रहे हैं उत्तर प्रदेश में पीसीएस के 27 परसेंट आरक्षण और जो 22 परसेंट आरक्षण शेड्यूल कास्ट का है, उसकी धज्जियां उड़ाई जा रही है जो संवैधानिक है कि आपको इतनी नौकरी देनी ही पड़ेगी,कुछ लोगों ने जाना कि सुप्रीम कोर्ट ने बहुत अच्छा फैसला किया है जिसकी मेरिट हाइ होगी वह जनरल कैटेगरी में चला जाएगा,मैंने कहा आपने आगे का हिस्सा पढा है फिर पूरी नहीं भरी जाएंगी अगर कोली फ़ाइड लोग नहीं मिलेंगे,ओबीसी और एससी एसटी का जो लॉ बे लॉ हो जाएगा तो उसे जनरल केटेगरी से भर दिया जाएगा, नंबर देने वाले कौन हैं है कोई sc-st का या ओबीसी का नही है सब वही है जो नंबर कम कर देंगे कह देंगे कोली फाईड नहीं है किसी का 2 परसेंट है और जो 25 पर्सेंट बचा है जो 48 पर्सेंट बचा है वह सब अपर कास्ट को चला जाएगा सब धोखाधड़ी है…
इसीलिए मैं कहता हूं कि चाहे शेड्यूल कास्ट हो या एससी एसटी के लोग हो मैं जाति के आधार पर नहीं कहता हूं, अपर कास्ट को तो वैसे ही 50% कर दिया है आबाद है 15% और इन्हें रिजर्वेशन मिलना है 50%,
जिनकी आबादी 85 प्रतिशत है जिन्हें 49% था उसमें अब 10% भी नहीं मिल रहा,जो रिजल्ट निकले उत्तर प्रदेश के चौंकाने वाले हैं,पीसीएस के इलाहाबाद में भी बैठते हैं ओबीसी और एससी एसटी के लेकिन कोई कोट नहीं जाता और जाओ रोक नही है,एक बार निरंजन साहब हमारे अध्यक्ष हुए थे राष्ट्रपति हुए थे पहले राज्यसभा के पहले अध्यक्ष थे फिर राष्ट्रपति हुए उनके सामने sc-st की सूची पहुंची तो उन्होंने मना कर दिया कि इसमें कोई sc-st का नहीं है अगर नाम नहीं है तो मैं कोई साइन नहीं करूंगा,तब उन्होंने एक नाम भेजा था जो बाद में चीफ जस्टिस हुए बालासुब्रमण्यम साहब जब वह राष्ट्रपति थे।
अब जो माननीय राष्ट्रपति हैं मैं उन्हें बहुत पहले से जानता हूं वह हमारे पड़ोसी हैं,माइक पर कह सकता हूं आप से कहता हूं सम्मान करता हूं, फिरोजाबाद में पैसा मांगने लोग आए कि पैसा दे दो कोरी समाज के राष्ट्रपति बन गए हैं,एक चपरासी नहीं हो पाया कोरी समाज का पूरे हिंदुस्तान में कोई हो तो बताओ कोई हुआ कोरियो में,कुछ लाभ नहीं हुआ सब बोरा जाते हैं यह नहीं सोचते हमारा हित कहां है।
रिपोर्ट- बृजेश सिंह राठौर, फ़िरोज़ाबाद
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :