लखनऊ : वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में युवाओं की भूमिका” पर समाजवादी छात्र सभा ने किया गोष्ठी का आयोजन
संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में छात्रसभा जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार यादव ने संबोधित किया एवं संचालन सौरभ बाजपेई ने किया।
समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव के निर्देश पर छात्र जागरूकता अभियान के पांचवें दिन समाजवादी छात्रसभा लखनऊ द्वारा विश्वविद्यालय में “वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में युवाओं की भूमिका” विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में छात्रसभा जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार यादव ने संबोधित किया एवं संचालन सौरभ बाजपेई ने किया।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए महेंद्र कुमार ने कहा कि वर्तमान समय मे सत्ता में बैठे लोग तानाशाही कर रहे हैं, संवैधानिक मूल्यों की अवहेलना करके दलितों-पिछड़ों, शोषितों,अल्पसंख्यकों एवं गरीबों के अधिकारों का हनन कर रहे हैं।ऐसे समय मे हम नौजवानों को वर्तमान सरकार के खिलाफ आवाज को बुलंद करके आमजनता को उसका अधिकार दिलाना पड़ेगा।
संगोष्ठी में मुख्यरूप से आदर्श सिंह आजाद, अवनीश यादव, कांची सिंह, उत्तम दीक्षित, अतुल शुक्ला, विजय सैनी, अतुल यादव, मो० इरफान, हिमांशु संघर्षी, मानस पटेल, जीतू कश्यप, सुमित भारद्वाज, रजत यादव, सौरभ रावत, शैलेश यादव, अंकित बेहटा आदि छात्रों की उपस्थिति रही।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :