बाराबंकी: जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में समाधान दिवस संपन्न

उसमें आपसी समन्वय रखते हुए उन मामलों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराये। उन्होंने यह भी कहा है कि प्राप्त हर शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्ता के साथ निस्तारण होना चाहिए।

बाराबंकी। जिलाधिकारी डाॅ आदर्श सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस (Samadhan Divas) का आयोजन तहसील नवाबगंज में किया गया। समाधान दिवस में राजस्व, विकास एवं पुलिस विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि जिन प्रकरणों में संयुक्त रूप से निराकरण की आवश्यकता हो।

Samadhan Divas

शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्ता के साथ निस्तारण होना चाहिए

उसमें आपसी समन्वय रखते हुए उन मामलों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराये। उन्होंने यह भी कहा है कि प्राप्त हर शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्ता के साथ निस्तारण होना चाहिए।

Samadhan Divas

ये भी पढ़ें – शबनम को किया गया शिफ्ट बरेली जिला जेल, पढिए आखिर कौन हैं वायरल फोटो वाली दूसरी महिला

इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 148 प्रकरण प्राप्त हुए, जिसमें से मौके पर आठ प्रकरण का निस्तारण किया गया। शेष अन्य प्रकरणों को सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्ध ढंग से से निस्तारित करने के आदेश दिये गये।

अन्य विभागों से सम्बन्धित 6 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए

राजस्व विभाग से सम्बन्धित 82 प्रार्थना पत्र, पुलिस विभाग से सम्बन्धित 32 प्रार्थना पत्र, विकास विभाग से सम्बन्धित 11 प्रार्थना पत्र, खाद्य एवं रसद विभाग से तीन प्रार्थना पत्र, चकबन्दी विभाग से सम्बन्धित चार प्रार्थना पत्र, विद्युत विभाग से सम्बन्धित दो प्रार्थना पत्र, नगर पालिका से सम्बन्धित आठ प्रार्थना पत्र, अन्य विभागों से सम्बन्धित 6 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद, मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह, उपजिलाधिकारी अभय पाण्डेय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, तहसीलदार नवाबगंज, उपकृषि निदेशक, अपर जिला सूचना अधिकारी सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button