चीन की इस दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी के ब्रांड एंबेसडर बने सलमान खान

स्मार्टफोन ब्रांड Realme ने बुधवार को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने बनाने की घोषणा की है. सलमान खान Realme 6 और Realme 6 Pro फोन मॉडल प्रचार करते दिखेंगे. एक रिपोर्ट के अनुसार रियलमी इंडिया सीईओ माधव शेठ ने कहा सलमान खान हमारे लिए सबसे अच्छा विकल्प हैं क्योंकि वह भारत के विभिन्न क्षेत्रों और बड़ी आबादी में लोकप्रिय हैं.

अभिनेता सालमन खान का यह किसी फोन कम्पनी के साथ पहला जुड़ाव है. मिड-रेंज प्राइस सेगमेंट में realme 6 श्रृंखला 5 मार्च को लॉन्च होगी. मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरपॉइंट के मुताबिक Realme 2019 में सालाना आधार पर 453% ग्रोथ के साथ दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाला स्मार्टफोन ब्रांड था.

हालही में Realme ने भारत में अपना पहला X50 Pro 5G फोन पेश किया था. यह स्नैपड्रैगन 865 SoC के साथ आता है, इसके पीछे चार कैमरे हैं, और इसमें 90Hz डिस्प्ले है. कंपनी का कहना है कि वह भविष्य में भारत में बेहतर उत्पादों को लोगों के सामने पेश करना चाहती है.

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) को अभी टेलीकॉम कंपनियों के बीच एक पेपर जारी करना और 5G स्पेक्ट्रम के लिए नीलामी प्रक्रिया शुरू करनी है. विश्लेषकों ने अनुमान लगाया है कि 5G अगले साल तक व्यावसायिक रूप से उपलब्ध नहीं हो पायेगा. Realme X50 Pro 5G की बात करें तो स्मार्टफोन कंपनी का पहला फ्लैगशिप डिवाइस स्पोर्ट 5 जी होगा.

Related Articles

Back to top button