इन रोगों में बहुत ही कारगर साबित होता है चिरायता
अगर आप भूख न लगने, पाचन तंत्र के खराब होने या श्वसन संबंधी किसी भी समस्या से परेशान हैं तो आयर्वेद में आने वाला चिरायता आपकी इन सभी समस्याओं को मिनटों में खत्म कर सकता है।
अगर आप भूख न लगने, पाचन तंत्र के खराब होने या श्वसन संबंधी किसी भी समस्या से परेशान हैं तो आयर्वेद में आने वाला चिरायता आपकी इन सभी समस्याओं को मिनटों में खत्म कर सकता है। जी हां आयुर्वेद में युगों से चला आ रहा (Chirata Benefits) चिरायता कई रोगों की बहुत ही असरदार दवा है। हालांकि यह स्वाद में बहुत ही कड़वा होता है, लेकिन इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स, एल्केलॉयड्स और ग्लायकोसाइड्स भरपूर मात्रा में होते हैं। जो आपको हर दिन होने वाली समस्याओं से छुट्टी दिला सकता है।
भूख बढ़ाने में मददगार
चिरायता पाचन शक्ति को तेज करता है। इसलिए इसके सेवन से भूख खुलकर लगती है। जिन लोगों को भूख कम लगती है, वे नियमित रूप से इसका सेवन कर सकते हैं।
रोग दूर करे चिरायता
शरीर से टॉक्सिंस को बाहर निकालकर त्वचा रोगों को ठीक करने में मददगार होता है। यह त्वचा संक्रमण को ठीक कर सकता है। जिन लोगों को मौसम बदलने पर या फिर बरसात के मौसम में मुंहासों की समस्या होती है, उन्हें इसके सेवन से आराम मिलता है। पेट में कीड़े होने पर चिरायता पेट के कीड़ों को मारने में भी मदद करता है। अक्सर छोटे बच्चों में यह समस्या हो जाती है। बच्चों को सुबह खाली पेट चिरायते का काढ़ा या चूर्ण देने से पेट के कीड़ों से मुक्ति मिलती है और आंतों की सफाई की जा सकती है। पाचन संबंधी समस्या होने पर चिरायते का सेवन पाचन संबंधी गड़बड़ियों में भी बहुत कारगर होता है। पेट में गैस, कब्ज, अपच और एसिडिटी की समस्या होने पर इसका सेवन करना लाभकारी हो सकता है। चिरायता चूर्ण को शहद के साथ लेने से इसमें फायदा मिलता है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :