वेतन नियमित रूप से मिलेगा पर एरियर भुगतान पर 30 जून 2020 तक रोक

The UP Khabar
arrear payment    लखनऊ :  राज्य सरकार से मिलने वाले वेतन, भत्ते मानदेय पेंशन आदि समय से मिलती रहेगी-

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पुलिस राजस्व विभाग के सभी खर्चे यथावत मिलेंगे-

संजीव मित्तल अपर मुख्य सचिव ने दिए निर्देश- लॉकडाउन लागु होने के कारण सरकार के राजस्व में बहुत ही ज्यादा कमी आयी है. उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कोविद -19 महामारी की रोकथाम सम्बन्धी कार्यो तथा अन्य आवश्यक कार्यो को सम्पादित करने के लिए संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने हेतु कैश मैनेजमेंट की दृष्टि से महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है

1 : सभी राज्य कर्मचारयों ,बेसिक शिक्षा परिषद् एवं सहायता प्राप्त  शिछड़ एवं शिछड़ेतर कर्मचारियों तथा समस्त स्वशासी संस्थाओ ,जिनके वेतन भुगतान हेतु राज्य सरकार द्वारा अनुदान दिया जाता है ,के कर्मचारियों के वेतन ,भत्ते ,मानदेय ,पेंशन,एवं वचनवद्ध व्यय नियमित रूप से किये जाते रहेंगे।  होमगार्ड ,प्रादेशिक रक्षा दाल ,एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों  एवं आशा बहु के मानदेय /पारिश्रमिक का भी भुगतान नियमित रूप से किया जाता रहेगा।

(2) किसी भी प्रकार के एरियर  का भुगतान तान 30 जून, 2020 के बाद किया  जाएगा I
(3) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा  विभाग , आयुष विभाग ,राजस्व विभाग तथा पुलिस विभागके समस्त आवश्यक व्यय नियमित रूप से किया जाता रहेगा ,
4 :उत्तर प्रदेश शासन के अन्य विभाग जिनके कोविद -19 की रोकथाम हेतु कार्य किये जा रहे है द्वारा आवश्यक व्यय नियमित रूप से किये जायेंगे। वेतन नियमित रूप से मिलेगा पर एरियर भुगतान पर 30 जून 2020 तक रोक

Related Articles

Back to top button