सेटे कोली ट्रॉफी में 200 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में Sajan Prakash ने बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

साजन प्रकाश ने 200 मीटर फ्रीस्टाइल में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया- ओलंपिक के लिये ‘ए’ श्रेणी हासिल करने के एक दिन बाद तैराक साजन प्रकाश (Sajan Prakash ) ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए रविवार को इटली के रोम में सेटे कोली ट्रॉफी में 200 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा (200m freestyle ) में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।

पिछले काफी समय से वह इंजरी के कारण परेशान रहे लेकिन फिर इस बार ओलिंपिक के लिए सीधे क्वालिफाई करने में कामयाब रहे.एसएफआई ने एक बयान में कहा ,’एसएफआई अध्यक्ष आर एन जयप्रकाश ने साजन प्रकाश को पांच लाख रूपये देने का ऐलान किया है. उन्होंने प्रकाश की उपलब्धियों की तारीफ की और इसे भारतीय तैराकी का अहम पल बताया.’

श्रीहरि नटराज ने भी इसी टूर्नामेंट में 100 मीटर बैकस्ट्रोक में स्टैंडर्ड ए समय निकाला. उन्होंने चूंकि ट्रायल में यह समय निकाला है तो उनका ओलिंपिक खेलना तभी तय होगा जब फिना टाइमिंग को मंजूरी दे. अगर ऐसा होता है तो पहली बार भारत के दो तैराक ओलिंपिक में सीधे क्वालिफाई करेंगे.

Related Articles

Back to top button