वाराणसी: गंगा में नए साल पर नाव चलाने वाले शासनादेश

गंगा में नए साल पर नाव चलाने वाले शासनादेश का अस्सीघट पर नाविक समाज ने  स्वागत किया है। बोले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सही कदम है।

गंगा में नए साल पर नाव चलाने वाले शासनादेश का अस्सीघट पर नाविक समाज ने  स्वागत किया है। बोले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सही कदम है। वाराणसी में नए साल पर गंगा में नाव चलाने को लेकर सुरक्षा के दृष्टि से जिला अधिकारी द्वारा नए शासनादेश जारी किया गया है। 

ये भी पढ़े – बाथरूम में ऐसी हालत में मिली नवविवाहिता कि ‘पैरों के नीचे से खिसक गयी जमीन’

4:30 बजे तक जी चलाने का आदेश जारी किया

नाविक समाज एवं पर्यटकों ने शासनादेश का स्वागत करते हुए कहा कि यह जनता के हित के लिए उठाया गया कदम है। जिलाधिकारी ने 31 दिसम्बर एवं 1 जनवरी को गंगा में उस पार नाव 4:30 बजे तक जी चलाने का आदेश जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें – मैरिज एनिवर्सरी पर पति ने पत्नी को दिया ये ‘अनोखा तोहफा’ जिसे देख हैरान है लोग

पर्यटकों की सुरक्षा की दृष्टि से सही कदम माना

नाविक समाज ने कहा कि 5:00 बजे के बाद आजकल अंधेरा हो जाता है। जिससे 4:30 बजे तक ही नाव चलाने का सही डिसीजन लिया गया है। इससे पर्यटकों की सुरक्षा की दृष्टि से सही कदम माना जा सकता है। हमारे जैसे लोग इस शासनादेश का स्वागत करते हैं

Related Articles

Back to top button