सहारनपुर: चैकिंग के दौरान तीन बाईक चोर गिरफ्तार

सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवम पुलिस अधीक्षक-नगर के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अपराधियों का पकड़ा धकड़ी अभियान जारी है।

सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवम पुलिस अधीक्षक-नगर के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अपराधियों का पकड़ा धकड़ी अभियान जारी है। इसी धड-पकड अभियान के तहत थाना चिलकाना के दो उप-निरीक्षको ने चैकिंग के दौरान एक ऐसे बाईक चोर गिरोह के तीन सदस्यो को 7 बाईको, देशी तमंचों तथा कारतूसों सहित गिरफ्तार करने में जबरदस्त सफलता हासिल की है, जिनका काम बाईकों की चोरी कर,उन्हें उंचे दामों में बेचना था।

आपको बता दें कि थाना चिलकाना के उप-निरीक्षक मनोज कुमार तथा खूब सिंह अपनी पुलिस टीम कांस्टेबल अमित कुमार,विजय कुमार, अरविंद कुमार,नीटू कुमार तथा रविन्द्र कुमार के साथ आज सुबह यहां धौलाहेडी के जंगल-कच्चा पक्का पुल के पास वाहन चैकिंग में लगे थे कि अचानक सामने से आ रहे तीन बाईक सवारों ने जैसे ही पुलिस टीम को वाहन चैकिंग करते देखा, तो तीनों ने अपनी-अपनी बाईक उल्टी दौड़ा दी।

पुलिस टीम को भी मामला समझते देर नहीं लगी तथा पुलिस टीम ने इन तीनों बाईक सवारों का पीछा कर कुछ ही दूरी पर इनकी घेराबंदी कर इन्हें पकड़ लिया। पुलिस द्वारा कड़ाई से पुछताछ करने पर तीनों ही वाहन‌ चोर गिरोह के शातिर सदस्य निकले। मौके से पुलिस को इनके कब्जे से दो चोरी की मोटर साईकिले दो देशी तमंचे,चार‌ जिंदा कारतूस मिले तथा इनकी निशानदेही पर पांच अन्य चोरी की बाईके भी बरामद कर ली।

पकड़े गये बाईक चोरों जब्बार फेजान निवासी ग्राम समभालका जूनारदार-थाना जनकपुरी,इरशाद पुत्र कुर्बान निवासी ग्राम दुमझेडा-थाना चिलकाना तथा मीर आलम पुत्र तालिब निवासी ग्राम सम्भालका जूनारदार-थाना जनकपुरी ने पुलिस को बताया कि वह बाईके चूराकर दूसरे प्रदेशो में अधिक मुल्य पर बेच दिया करते थे।पुलिस ने सभी का चालान कर जेल भेज दिया है।इस बाइक चोर गिरोह की जानकारी आज एक पत्रकार वार्ता के दौरान एस पी-सिटी राजेश कुमार ने भी दी।

राहुल भारद्वाज

Related Articles

Back to top button