सहारनपुर: ज्वेलर्स की दुकान में हुई दस लाख की चोरी का खुलासा
कोतवाली बेहट पुलिस ने ज्वेलर्स की दुकान में हुई लगभग दस लाख की चोरी का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी गए जेवरात सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एसपी देहात अतुल शर्मा ने पूरे मामले का खुलासा किया है।
Saharanpur: कोतवाली बेहट पुलिस ने ज्वेलर्स की दुकान में हुई लगभग दस लाख की चोरी का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी गए जेवरात सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एसपी देहात अतुल शर्मा ने पूरे मामले का खुलासा किया है।
दस लाख रुपए के जेवरात चोरी कर लिए थे
दरअसल जनपद सहारनपुर (Saharanpur) की कोतवाली बेहट कस्बे के मोहल्ला खालसा में स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान का शटर उखाड़ चोरों ने अलमारी के ताले तोड़ नगदी सहित करीब दस लाख रुपए के जेवरात चोरी कर लिए थे। घटनास्थल से थोड़ी दूर स्थित एक आम के बाग में जेवरात के खाली डिब्बे वह कुछ गहने बरामद हुए थे। सूचना मिलने पर एसपी देहात मौके पर पहुंचे थे और पुलिस टीमों का गठन कर जल्द ही खुलासे की बात कही थी।
ये भी पढ़े – गरीबों के लिये सड़क पर उतरे झाँसी डीएम, कहा-कोई खुले आसमान के नीचे नहीं…
शनिवार को कोतवाली बेहट में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी देहात अतुल शर्मा ने बताया कि पुलिस ने ज्वेलर्स की दुकान में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को धर दबोचा
उन्होंने बताया कि कोतवाली बेहट पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश एक बाग में जेवरों का बंटवारा कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को धर दबोचा।
ये भी पढ़ें – गरीबों के लिये सड़क पर उतरे झाँसी डीएम, कहा-कोई खुले आसमान के नीचे नहीं…
बदमाशों के कब्जे से ज्वेलर्स की दुकान से चोरी किया गया जेवर भी बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ कोतवाली बेहट, मिर्जापुर, कोतवाली नगर सहारनपुर तथा थाना मंडी में दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :