सहारनपुर में सिपाही की संदिग्ध हालात में मौत, क्वार्टर में ही पड़ा रहा शव

Saharanpur Soldier died suspicious condition dead body quarter सहारनपुर. जीआरपी ( GRP)थाने में तैनात एक सिपाही की संदिग्ध हालात में मौत हो गई जिसका शव क्वार्टर में ही पड़ा रहा।  दो दिन तक भी जब फोन नहीं उठा तो मेरठ में रह रहे सिपाही के बच्चों ने थाने में फोन करके पापा के फोन नहीं उठाने की वजह पूछी।

Saharanpur Soldier died suspicious condition dead body quarter

इसके बाद पुलिस क्वार्टर पर पहुंची तो देखा कि सिपाही हरेंद्र का शव नीचे जमीन पर पड़ा है।

मौत कैसे हुई इसका पता तो अभी नहीं चल पाया है। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पत चल पाएगा।

फिलहाल जीआरपी थाने से यह जानकारी मिली है कि हरेंद्र ह्दय रोगी भी थे। ऐसे में प्रथम दृष्टया ह्रदय रोगी होना भी मौत का कारण माना जा रहा है।

2 दिन से नहीं उठ रहा थी कॉल

सिपाही हरेंद्र गुरुवार रात नाइड ड्यूटी करके रेस्ट के लिए चले गए थे। शनिवार आज उन्हे दोबारा से ड्यूटी पर पहुंचना था। शुक्रवार को

दिनभर हरेंद्र का फोन नहीं उठा। मूल रूप से सिरसलगढ़ बागपत के रहने वाले हरेंद्र के बच्चे मेरठ में रहते हैं।

वर्ष 2018 से वह जीआरपी थाना सहारनपुर में तैनात थे। जब कई कॉल करने के बाद भी

कॉल रिसीव नहीं हुई ताो बच्चों ने सहारनपुर जीआरपी थाने में कॉल करके जानकारी ली।

इसके बाद जीआरपी थाने से स्टाफ हरेंद्र के माल गोदाम रोड स्थित क्वार्टर पर पहुंचा।

बताया जाता है कि यहां दुर्गंध फैली हुई थी और हरेंद्र का शव जमीन पर पड़ा हुआ था।

पुलिसकर्मियों ने तुरंत इसकी जानकारी हरेंद्र के परिजनों को दी।

जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

मेरठ से सिपाही के परिवार वाले सहारनपुर के लिए चल पड़े हैं

Related Articles

Back to top button