सहारनपुर: निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर निरतंर निगरानी रखी जाए- जिलाधिकारी

निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट तीन दिन में प्रस्तुत करें, अखिलेश सिंह

सहारनपुर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं वाले कार्यों को समयबद्धता के साथ गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए पूरा कर लिया जाये। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए।

जांच तकनीकी दल तथा प्रशासनिक दल से अलग-अलग कराई जाए

उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं के लिए सम्पूर्ण धनराशि उपलब्ध हो गई है, ऐसे कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर निरतंर निगरानी की जाए। उन्होने अधिकारियो को निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्यों की जांच तकनीकी दल तथा प्रशासनिक दल से अलग-अलग कराई जाए।

सर्किट हाउस सभागार में निर्माण कार्यों की समीक्षा

उन्होंने कहा कि तकनीकी दल में निर्माण विभाग के विभागाध्यक्ष, अभियंता तथा प्रशासनिक अधिकारियों को शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि जांच दल निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच कर 03 दिन के अन्दर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होने कहा जनपद में काई भी परियोजना अनारम्भ न रहे। अखिलेश सिंह आज यहां सर्किट हाउस सभागार में निर्माण कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।

ये भी पढ़ें – शादी के कुछ दिन बाद ही बॉयफ्रेंड के साथ भाग गयी नई नवेली दुल्हन और फिर …..

उन्होने जल निगम के अधीक्षण अभियन्ता को बैठक में उपस्थित न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनका स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जिन परियोजनाओं को पूर्ण करने के लिए बजट प्राप्त नही हुआ है उनकी सूची शीघ्र उपलब्ध करायी जाए। जिससे जनपद के नोडल अधिकारी को अवगत कराया जा सके।

लोक निर्माण विभाग के 9 कार्यों में से 3 पूर्ण हो गये है

उन्होंने कहा कि जिन विभागों की कार्य प्रगति धीमी है वो कार्यों में तेजी लाए और निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य को पूरा कराए। समीक्षा बैठक में बताया गया कि लोक निर्माण विभाग के 9 कार्यों में से 3 पूर्ण हो गये है।

इसी प्रकार जिला पंचायत के द्वारा 25 सड़क के कार्य में से 24 का कार्य पूर्ण करा लिया गया है, शेष कार्य अधिक ठण्ड होने की वजह से रूका हुआ है मौसम अनुकूल होते ही कार्य पूरा करा लिया जायेगा। अमृत योजना के तहत 16 परियोजनाओं में से 09 पूर्ण कर ली गयी है शेष पर कार्य प्रगति पर है।

पुलिस विभाग की बैरक बनने के कार्यों में तेजी लाये जाने के निर्देश

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में मानकों के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण ढंग से समयबद्ध तरीक से पूरा कराया जाए जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को पुलिस विभाग की बैरक बनने के कार्यों में तेजी लाये जाने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें – गर्लफ्रेंड को सरप्राइज देने के लिए टेडी, चॉकलेट और गिफ्ट्स लेकर आया था बॉयफ्रेंड….खुद रह गया हैरान

उन्होने कहा कि जो ठेकेदार ठीक प्रकार से कार्य नहीं कर रहे है उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये। उन्होने जल निगम के अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन परियोजनाओं में विद्युत कनेेक्शन नही है उनमें अति शीघ्र विद्युत कनेक्शन लगवा कर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह, जिला विकास अधिकारी मंशाराम यादव, अर्थ एवं सांख्यिक अधिकारी अमित कुमार सहित लोक निर्माण, सिंचाई, माध्यमिक शिक्षा, राजकीय निर्माण निगम, सेतु निगम, जल निगम के अधिकारियों सहित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजदू थे।

report – राहुल भारद्वाज, सहारनपुर

Related Articles

Back to top button