सहारनपुर: अंतरराज्यीय गिरोह के 8 शातिर लुटेरे पुलिस ने किया गिरफ्तार

लुटेरों के पास से लूट के ₹5,82000 रुपए नगद, अवैध पिस्टन, तमंचे ,कारतूस, मोटरसाइकिल व अल्टो कार भी बरामद।

पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता करते हुए डॉक्टर एस चनप्पा ने लूट का बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि देवबंद में 21 जून को हुई लालवाला रास्ते पर श्मशान घाट के निकट किसान सहकारी समिति लिमिटेड जड़ौदा जट के केंडर सचिव विनोद कुमार त्यागी के साथ चार अज्ञात बदमाशों द्वारा तमंचा दिखाकर व जान से मारने की धमकी देकर उसका बैग जिसमें 800000 की धनराशि रसीद बुक खाद गोदामों की चाबियां समिति के सदस्यों की पासबुक कैश एवं कैरी व सैफ की चाबी थी को लूट कर फरार हो गए पीड़ित द्वारा दी गई लिखित सूचना के आधार पर थाना देवबंद को दी।

सहारनपुर एसएसपी क्षेत्र अधिकारी देवबंद के कुशल नेतृत्व में क्राइम ब्रांच एवं थाना देवबंद पुलिस के अथक प्रयासों द्वारा मंडी समिति से नूरपुर जाने वाले रास्ते से उपरोक्त घटना को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 8 शातिर लुटेरों को लूट के ₹5 लाख 82000 हजार रुपए स्प्लेंडर मोटरसाइकिल एवं अल्टो कार ,तीन पिस्टल ,15 जिंदा कारतूस ,दो अवैध तमंचे आदि के साथ पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की पकड़े गए 8 शातिर लुटेरों में
1, सिकंदर पुत्र सूरजपाल निवासी ग्राम रंखंडी थाना देवबंद
2, काशी उर्फ आकाश पुत्र बीरबल निवासी सत्ती कॉलोनी थाना राजौंद जिला कैथल हरियाणा
3, कर्ण पुत्र योगेंद्र ग्राम बेहडा थाना बड़गांव सहारनपुर
4, कर्ण पुत्र रमेश निवासी ग्राम बेहडा थाना बड़गांव सहारनपुर
5,विकास उर्फ राहुल पुत्र यशपाल निवासी ग्राम घड़ी पट्टी जहाज वाला कस्बा व थाना राजौंद जिला कैथल हरियाणा
6, विशाल पुत्र अशोक निवासी गांव रणखंडी थाना देवबंद सहारनपुर
7, आरिफ पुत्र जावेद निवासी हथछोया थाना झिंझाना जनपद शामली
8, अमित पुत्र गिरधारी निवासी ग्राम आखेपुर थाना सरधना जनपद मेरठ इन सभी शातिर लुटेरो का अपराधिक इतिहास काफी लंबा चौड़ा है इन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट: राहुल भारद्वाज

Related Articles

Back to top button