सहारनपुर : नागल में प्राइवेट आईटीआई में मैनेजमेंट उपाध्यक्ष मनोज चौधरी की अध्यक्षता में हुईं बैठक

मलिक ने कहा - वर्तमान सरकार किलो में 900 ग्राम सोने की तोड़ने वाली आज किलो में मात्र 6:30 सौ ग्राम ही वस्तुत तोल रही है सरकार ने हमें 3 शिफ्ट नॉनस पूरे करा कर मान्यता दी गई थी

सहारनपुर नागल रोड स्थित ग्राम टपरी के रोहिल्ला प्राइवेट आईटीआई में प्राइवेट आईटीआई मैनेजमेंट एसोसिएशन की आकस्मिक बैठक का आयोजन प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज चौधरी की अध्यक्षता व संजय गुप्ता जी के संचालन में संपन्न हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अशोक मलिक ने कहा कि कल 29 सितंबर को कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री भारत सरकार के आवास पर आईटीआई की विभिन्न समस्याओं को लेकर घेरा डालो डेरा डालो का आह्वान किया गया है जिसमें भारतवर्ष के अनेकों प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ संगठन के पदाधिकारी वह सदस्य आईटीआई संचालक उपस्थित रहेंगे।
आगे अशोक मलिक ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण से आरटीआई संस्थानों का भविष्य के साथ-साथ रोजगार पूर्व शिक्षा देने का सरकार नौजवानों का वादा किया था वह भी धूमिल होता नजर आ रहा है सीबीटी की विफल परीक्षा इसका उदाहरण है सहारनपुर जोधपुर से जनपद से मात्र 900 बच्चों ने परीक्षा की फीस जमा की है जिसमें 200 बच्चों ने ही परीक्षा में सफल हुए हैं 400 बच्चे ने कंप्यूटर का ज्ञान न होने के कारण से परीक्षा छोड़ दी है और 300 बच्चे परीक्षा देने के बाद अनुत्तीर्ण हुए 8000 बच्चों को परीक्षा दिलाने का भरोसा देने वाला सेंटर सीसीएमसी मात्र 55 कंप्यूटर सिस्टम पर परीक्षा दिलाने का काम कर रहे हैं वह भी पिछले 15 दिनों से कोई परीक्षा नहीं कराई गई है।

आगे मलिक ने कहा कि वर्तमान सरकार किलो में 900 ग्राम सोने की तोड़ने वाली आज किलो में मात्र 6:30 सौ ग्राम ही वस्तुत तोल रही है सरकार ने हमें 3 शिफ्ट नॉनस पूरे करा कर पूरे करा कर मान्यता दी गई थी जिसमें थर्ड शिफ्ट में सभी टूल्स वह कमरे फर्नीचर आदि सभी औपचारिकता पूरी करा कर मानवता आई दी गई थी लेकिन आज सरकार थर्ड शिफ्ट को हटाकर 2 शिफ्ट में मान्यता कर दी गई है जहां एक ट्रेड में 60 बच्चे होते थे वही एक ट्रेड में 40 सीटें रह गई है इस प्रकार सरकार नौजवानों के साथ साथ आईटीआई संस्थानों के साथ में धोखा कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कल 29 सितंबर को घेरा डालो डेरा डालो क्या हुआ उनके साथ आह्वान के साथ अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का अनुरोध किया गया है।

बैठक में मंडल अध्यक्ष राजेंद्र चौहान जोनल अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी जिला उपाध्यक्ष विक्रांत सैनी सलामत खान रमन भारती राजीव रोहिल्ला विपुल शर्मा और राहुल मोहित कंबोज पंकज कंबोज पंकज गर्ग दिलनवाज खान विपिन सैनी समीर मलिक अशोक कुमार विनोद कुमार सोनू यादव अश्वनी जैन वेदपाल डॉक्टर इरफान गुलाब सिंह अजय जैन मोहम्मद सुलेमान विजय मकान राहुल यादव संदीप सैनी सविंदर आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button