सहारनपुर: फीस माफी को लेकर अभिभावकों का धरना जारी, हाथ में कटोरा लेकर भीख मांग किया प्रदर्शन

सहारनपुर. सहारनपुर में फीस माफी को लेकर अभिभावकों द्वारा 6 दिन से धरना स्थल पर दिया जा रहा है धरना, धरने के दौरान अभिभावकों ने अपने बच्चों की फीस भरने के लिए कलेक्ट्रेट तिराहे पर हाथों में कटोरा लेकर मांगी भी, अभिभावकों को भीख में मिले मात्र 50 से 60 रुपये, कोरोना महामारी के चलते लोगों के पास भीख देने के लिए भी नहीं है पैसे।

लगभग पिछले 1 हफ्ते से हकीकत नगर धरना स्थल पर अभिभावकों द्वारा स्कूल फीस माफी को लेकर धरना दिया जा रहा है, जिसमें अभिभावकों की मांग है कि कोरोना काल में जहां पूरा देश आर्थिक स्थिति से जूझ रहा है वही आम जनता भी रोजी रोटी की से मोहताज हो चुकी है, तो ऐसे में बच्चों के स्कूल की फीस कहां से दे, जिसमें अभिभावकों की मांग है कि जैसे कि सरकार ने कोरोना काल से प्रभावित अन्य चीजों को माफ करने का काम किया है ऐसे ही बच्चों की स्कूल फीस माफ करने का काम भी करें, क्योंकि कोरोना काल में खाने के लाले पड़े हैं तो ऐसे में बच्चों की फीस कहां से दे,

वही लगातार स्कूल संचालकों द्वारा बच्चों की स्कूल फीस देने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है, जिसमें आज अभिभावकों ने हाथों में कटोरा लेकर जनता से अपने बच्चों की स्कूल फीस भरने को लेकर भीख मांगी, वहीं भीख में अभिभावकों को मात्र 50 से 60 रुपये ही मिल पाए, क्योंकि कोरोना काल में लोगों के पास पैसे नहीं है तो वह लोग भीख कहां से दे।

Related Articles

Back to top button