सहारनपुर : गंदगी फैलाने वाले पांच दुकानदारों पर लगा जुर्माना
सहारनपुर नगर निगम ने आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सहयोग से स्वच्छता अभियान के तहत शनिवार को शहर के वार्ड नंबर 66 नदीम काॅलोनी में विशेष स्वच्छता व जागरुकता अभियान चलाते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया और गंदगी फैलाने वाले पांच दुकानदारों पर 2500 रुपये जुर्माना लगाया।
सहारनपुर नगर निगम ने आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सहयोग से स्वच्छता अभियान के तहत शनिवार को शहर के वार्ड नंबर 66 नदीम काॅलोनी में विशेष स्वच्छता व जागरुकता अभियान चलाते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया और गंदगी फैलाने वाले पांच दुकानदारों पर 2500 रुपये जुर्माना लगाया।
ये भी पढ़ें – चुनाव में हार का सामना करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक और तगड़ा झटका, सदन में…
स्वच्छता सर्वेक्षण शुरु होने के साथ ही नगर निगम ने वार्डो में विशेष सफाई व जागरुकता अभियान तेज़ कर दिया है। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह के निर्देश पर शनिवार को निगम की टीम सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम के नेतृत्व में वार्ड 66 के नदीम काॅलोनी पहुंची और लोगों को स्वच्छता के संबंध में जागरुक किया गया। इस दौरान विशेष सफाई अभियान चलाते हुए साफ सफाई के अलावा चूना, मेलाथियान व सैनेटाईजर आदि का छिड़काव किया गया।
सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम ने लोगों को समझाया कि कोरोना से बचाव में भी स्वच्छता का विशेष महत्व है।यदि हमारा घर, दुकान, प्रतिष्ठान और आस पास का परिवेश साफ रहेगा तो हम और हमारा परिवार भी स्वस्थ रहेगा।
अधिकारियों ने लोगों को गीला कूड़ा व सूखा कूड़ा अलग अलग कर निगम के कूड़ा एकत्रित करने वाले कर्मचारियों को ही देने के लिए भी प्रेरित किया। इसके साथ ही उन्हें अपने घरों व दुकानों पर डस्टबिन रखने को कहा गया। इस दौरान पांच दुकानदारों पर गंदगी फैलाने के लिए 2500 रुपये का जुर्माना लगाया गया। अभियान में सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ. ए के त्रिपाठी, मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर व सफाई निरीक्षक आनंद के अलावा आईटीसी से संबद्ध फोर्स के वालंटियर्स भी शामिल रहे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :