सहारनपुर : सोमवार से स्कूलों में भी शुरु किया गया सिटीजन फीडबैक…

सहारनपुर स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 हेतु सिटीजन फीडबैक में सहारनपुर प्रदेश में अव्वल और पूरे देश में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।

सहारनपुर स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 हेतु सिटीजन फीडबैक में सहारनपुर प्रदेश में अव्वल और पूरे देश में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। नगर निगम ने सिटीजन फीड बैक के लिए सोमवार से स्कूलों में भी फीडबैक कराना शुरु कर दिया है। मेयर संजीव वालिया और नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने शहर के लोगों से आह्वान किया है कि वे दो मिनट का समय अपने शहर को देते हुए फीडबैक में हिस्सेदारी जरुर करें।

ये भी पढ़ें : चंदौली में ‘किसान घेरा कार्यक्रम’ में समाजवाद की आवाज बुलंद करने जा रहे सपा सांसद धर्मेंद्र यादव पर जगह-जगह बरसे फूल, देखें VIDEO

मेयर संजीव वालिया और नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह के निर्देशन में किये जा रहे सिटीजन फीडबैक में नगर निगम पिछले पांच दिनों से देश के नक्शे पर चमक रहा है। निगम व निकाय क्षेत्र में स्वच्छता रैंकिंग के लिए पूरे देश में लिए जा रहे सिटीजन फीडबैक में सोमवार की दोपहर तक प्रदेश की राजधानी लखनऊ 90 हजार, सहारनपुर 60 हजार और प्रयागराज 51 हजार का आंकड़ा पार कर चुके थे। लखनऊ और प्रयागराज दस लाख से अधिक की आबादी वाली श्रेणी में शामिल हैं, जबकि सहारनपुर एक लाख से दस लाख तक की आबादी वाली श्रेणी में शामिल है। अपनी श्रेणी में सहारनपुर प्रदेश में पहले स्थान पर पहुंच गया है। एक लाख से दस लाख तक की आबादी वाली श्रेणी में पूरे देश में सहारनपुर तीसरे नंबर पर हैं। आंध्र का कुरनौल पहले, त्रिरुपति दूसरे, उत्तर प्रदेश का सहारनपुर तीसरे नोएडा चैथे और तेलंगाना का सूर्यपथ पांचवे नंबर पर है।

सोमवार से निगम द्वारा स्कूलों में भी शिक्षकों व उनके माध्यम से विद्यार्थियों के मध्य भी फीडबैक शुरु कर दिया गया है। पाइनवुड स्कूल में प्रधानाचार्य संजीव जैन तथा सहारनपुर पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य सुधीर जोशी की मदद से निगम की टीम ने फीडबैक कराया। निगम टीम में मीडिया कंसलटेंट डाॅ.वीरेन्द्र आज़म, आईटी आॅफिसर मोहित तलवार व संयम जैन आदि ने दोनों स्कूलों के शिक्षकों को स्वयं फीडबैक देने की पूरी प्रक्रिया समझाने के अलावा स्वच्छता ऐप आदि की भी जानकारी दी। उधर नगर निगम ने स्वच्छता सर्वेक्षण में सिटीजन फीडबैक में तेजी लाने के लिए करीब एक हजार कर्मचारियों व वालंटियर्स की टीम मैदान में उतारी है। इनमें निगम के कर्मचारियों, सफाई निरीक्षकों, सफाई नायकों, आईटीसी मिशन सुनहरा कल से जुडे़ उमंग, फोर्स व स्पेस सोसायटी के वालंटियर्स भी शामिल हैं। इसके अलावा विभिन्न वार्डो के पार्षद और स्वयंसेवी संगठन भी फीडबैक में मदद कर रहे हैं। मेयर संजीव वालिया और नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने शहर के लोगों से आह्वान किया है कि वे दो मिनट का समय अपने शहर को देते हुए फीडबैक में हिस्सेदारी जरुर करें।

रिपोर्ट- राहुल भारद्वाज, सहारनपुर

Related Articles

Back to top button