सहारनपुर : गागलहेड़ी और फतेहपुर थाना पहुंचे कप्तान साहब, किया निरीक्षण

कप्तान साहब बुधवार शाम लगभग चार बजे सबसे पहले थाना गागलहेडी पहुंचे,जहाँ पर कप्तान साहब की गाड़ी देखते ही पूरा थाना अलर्ट हो गया।

कप्तान साहब बुधवार शाम लगभग चार बजे सबसे पहले थाना गागलहेडी पहुंचे,जहाँ पर कप्तान साहब की गाड़ी देखते ही पूरा थाना अलर्ट हो गया। एस,एस,पी,के थाने में पहुंचते ही थाना प्रभारी सहित समस्त थाना स्टाफ ने कप्तान साहब को सलामी दी। उसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उप-निरीक्षको का अर्दली रूम कर वहां उपस्थित थाना प्रभारी सहित समस्त उप-निरीक्षको की एक मीटिंग ले,लम्बित पड़ी विवेचनाओ के शिघ्र निस्तारण के दिये आवश्यक दिशा निर्देश।उसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर का निरीक्षण किया गया,जहाँ पर उन्होंने थाने में सफाई व्यवस्था को लेकर दिये कड़े निर्देश।बाद में वह मेस की सफाई व्यवस्था देख आश्चर्यचकित रह गये।जाते-जाते कप्तान साहब का सभी उप-निरीक्षको को केवल एक ही कड़ा निर्देश था,कि अपराधी किसी भी किमत पर बख्शा नही जाना चाहिये।सभी लम्बित पडी विवेचनाओ का तुरन्त निस्तारण हो,कोताही बरतने पर बख्शा नही जायेगा।

यह भी पढे़ं: Shocking: उम्र 26 साल और पांच दिन में कर डाली दो शादियां, जब हुआ खुलासा तो दुल्हन के पैरों के नीचे से खिसक गयी जमीन

यहां से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय थाना फतेहपुर पहुंचे यहां पर भी उन्होंने अपराध से सम्बन्धित फाईलो को खंगाला,प्रचलित अभिलेखो के साथ-साथ कोविड-19 हेल्प डेस्क के निरीक्षण के बाद,यहां उपस्थित थाना प्रभारी मनोज चौधरी सहित समस्त उप-निरीक्षको को लम्बित पड़े मामलों के शिघ्र निस्तारण के दिये आवश्यक दिशा निर्देश।बाद में उन्होंने थाना परिसर का भी निरीक्षण किया,इतना ही नही वे मेस में भी पहुंचे,जहाँ की सफाई व्यवस्था को देखते हुए उन्होंने फालवर की पीठ भी थपथपाई।वे,बैरक मे भी गये।बाद मे थाना परिसर का निरीक्षण करने के बाद वह फतेहपुर कस्बे का जायजा भी लेते हुए देखे गये।हम आपको बता दे,कि कप्तान साहब का थानों का मासिक निरीक्षण का मुख्य कारण अपराधो पर नियंत्रण पाना तथा लोगों को कोरोना जेसी महामारी से भी बचाना है।

रिपोर्ट- राहुल भारद्वाज सहारनपुर

Related Articles

Back to top button