सहारनपुर : बाबा रामदेव ने पतंजलि मेगा स्टोर का किया शुभारंभ

बाबा रामदेव ने किया सहारनपुर में पतंजलि मेगा स्टोर का शुभारंभ, कहा कि सरकार व किसान दोनों जिद छोड़कर बातचीत के रास्ते से करे समस्या का समाधान।

बाबा रामदेव ने किया सहारनपुर में पतंजलि मेगा स्टोर का शुभारंभ, कहा कि सरकार व किसान दोनों जिद छोड़कर बातचीत के रास्ते से करे समस्या का समाधान। सहारनपुर के कोर्ट रोड पर पतंजलि के मेघा स्टोर एंड परिधान का शुभारंभ योग गुरु बाबा रामदेव ने फीता काट कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जो उत्पाद लोगों को अन्य स्थान पर नहीं मिल पाते, वह मेगा स्टोर में मिल जाते हैं।

ये भी पढ़ें – अगर आप भी हैं डायबिटीज के रोगी तो जरूर जान लें ये बातें वरना ….

योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि किसान आंदोलन पर कुछ बातें सरकार को और कुछ बातें किसानों को मान लेनी चाहिए, यह आंदोलन लंबा नहीं होना चाहिये, अन्नदाताओं का भी तिरस्कार न हो और सरकार की नीतियां भी प्रभावित न हों, सरकार ने साफ किया है कि एमएसपी खत्म नहीं होगी, पूरी दुनिया में कृषि से संबंधित रिफॉर्म्स हो रहे हैं भारत सरकार भी यही चाहती है जिससे कि अन्नदाता का भला हो। मेगा स्टोर के स्वामी विवेक गुप्ता ने कहा कि यहां पर सभी उत्पाद एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में शहर के व्यापारिक, राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।

वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार राजू ने कहा मेगा स्टोर खुलने से शहर की जनता को इधर नही जाना नही पड़ेगा मेगा स्टोर पर ही सभी सामान अच्छे और सही मूल्य पर उपलब्ध होगा। मेगा पतंजलि स्टोर के उद्धघाटन पर शहर की तमाम लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : राहुल भारद्वाज, सहारनपुर

Related Articles

Back to top button