Sagar Murder Case: पहलवान सुशील कुमार की बढ़ी मुश्किलें, ये खास दोस्त ही बनेगा सरकारी गवाह
सागर राणा मर्डर केस के मुख्य आरोपी और 2 बार के ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान सुशील कुमार की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं। सुशील कुमार का करीबी दोस्त प्रिंस सागर राणा हत्याकांड में सरकारी गवाह बनने के लिए राजी हो गया है। प्रिंस सागर छत्रसाल स्टेडियम में विवाद के दौरान भी मौजूद था।
पुलिस ने बताया कि पहलवान सुशील कुमार और अजय, प्रिंस, सोनू, सागर राणा, अमित और अन्य के बीच चार मई की रात को छत्रसाल स्टेडियम के पार्किंग एरिया में मारपीट हुई थी.
सुशील ने प्रिंस से मारपीट का वीडियो बनाने को भी कहा था, जिसे बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया. प्रिंस सागर छत्रसाल स्टेडियम में विवाद के दौरान भी मौजूद था.
हालांकि, इस केस में 12 मुख्य आरोपी हैं, जिनमें तीन अब भी फरार हैं। क्राइम ब्रांच की टीम प्रवीण, प्रदीप और विनोद प्रधान को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
दिल्ली पुलिस ने छत्रसाल स्टेडियम विवाद के सिलसिले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक पहलवान की मौत हो गयी थी और उसके दो साथी घायल हो गये थे.अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :