सागर धनखड़: 18 दिनों से फरार चल रहे पहलवान सुशील कुमार को पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के बाद से फरार ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। स्पेशल सीपी-स्पेशल सेल नीरज ठाकुर ने पहलवान सुशील कुमार और उसके साथी अजय की गिरफ्तारी की पुष्टि की।

सुशील कुमार पर पहलवान सागर राणा हत्याकांड में अपहरण, हत्या, ग़ैर इरादतन हत्या और अन्य धाराओं में एफ़आईआर दर्ज है.गिरफ़्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार की यह तस्वीर जारी की है.

बीबीसी के सहयोगी पत्रकार रविंदर सिंह रॉबिन के मुताबिक़ एसीपी अत्तर सिंह की निगरानी और इंस्पेक्टर शिवकुमार और इंस्पेक्टर करमबीर सिंह की अगुआई वाली दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने सुशील कुमार को गिरफ़्तार किया है.दिल्ली पुलिस ने अजय को भी गिरफ़्तार किया है.

गिरफ्तार किए गए लोगों में पहलवान सुशील कुमार के साथ ही अजय उर्फ सुनील भी शामिल हैं। सुशील पहलवान पर एक लाख का इनाम घोषित था जबकि अजय पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

 

Related Articles

Back to top button