साध्वी प्राची ने बजरंग मुनी दास पर हुए हमले को लेकर पुलिस प्रशासन को बताया नाकाम

एसडीएम अमित भट्ट व सीओ सिटी ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए उन्हें खैराबाद ना जाने के लिए कहा। बाद में उन्हें पुलिस बल की सुरक्षा में लेकर प्रशासनिक अधिकारी पुलिस लाइन की तरफ रवाना हो गए।

यूपी के सीतापुर में महंत बजरंग मुनी दास पर चाकू से हमले की खबर सुनते ही प्राची (Sadhvi Prachi) सीतापुर पहुंची। जिला प्रशासन उन्हें खैराबाद जाने से रोका बजरंग मुनी दास पर हुए हमले को लेकर पुलिस प्रशासन को नाकाम बताया।

सीतापुर जनपद के खैराबाद में महंत बजरंग मुनी दास पर हुए हमले को लेकर जैसे उन्हें इस घटना की जानकारी मिली लखीमपुर से लौट रही साध्वी प्राची (Sadhvi Prachi) खैराबाद जाने को जैसे मुड़ी वैसे ही नैपालापुर चौराहे पर लगे पुलिस बल ने उनको रोक लिया।

प्रशासनिक अधिकारी पुलिस लाइन की तरफ रवाना

एसडीएम अमित भट्ट व सीओ सिटी ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए उन्हें खैराबाद ना जाने के लिए कहा। बाद में उन्हें पुलिस बल की सुरक्षा में लेकर प्रशासनिक अधिकारी पुलिस लाइन की तरफ रवाना हो गए।

ये भी पढ़ें- अजब-गजब: पुलिस को है इस सांड की तलाश, ढू़ढ़ कर लाने वाले को मिलेगा इतना इनाम

रवाना होते हुए भी साध्वी प्राची (Sadhvi Prachi) ने कहा कि पुलिस प्रशासन सीतापुर की बिल्कुल नाकाम है अपनी नाकामी छुपाने के लिए मुझे रोका गया है आरोप लगाते हुए कहा कि इसके पहले भी बजरंग मुनि दास पर हमला करने की कोशिश की गई।

वहीं इस घटना से साधु संतों में रोष व्याप्त

मगर जमीनी विवाद को लेकर पुलिस प्रशासन ने कोई भी बड़ी कार्यवाही नहीं की जिसका नतीजा सामने है। ये योगी को जनकारी कर लेनी चाहिए ।वहीं इस घटना से साधु संतों में रोष व्याप्त है।

 

Related Articles

Back to top button