सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर मुंबई की सीनियर टीम के लिए खेलेंगे अपना डेब्यू मैच
बाएं हाथ के उभरते हुए तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर ने हरियाणा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के एलीट ई लीग ग्रुप मैच में मुंबई की सीनियर टीम के लिए पदार्पण किया। वह 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हालांकि उन्होंने कोई गेंद नहीं खेली।महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर का 21 साल का बेटा अर्जुन अब इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी के लिए क्वॉलिफाइ हो गए हैं क्योंकि उन्होंने मुंबई की टीम के लिए अपना डेब्यू कर लिया है।
मुंबई के बांद्रा-कुर्ला काम्प्लेक्स में चल रहे इस मैच में मुंबई की टीम टॉस जीत कर पहले बैटिंग कर रही है. अंतिम समाचार मिलने तक उसने 5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए थे. हालांकि सभी की निगाहें दूसरी पारी पर होंगी जब अर्जुन गेंदबाजी करने उतरेंगे.
अर्जुन तेंदुलकर का नाम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए चुने गए मुंबई के 22 खिलाड़ियों में शामिल है. इससे पहले अर्जुन तेंदुलकर मुंबई की जूनियर टीम के लिए खेल चुके हैं. अर्जुन तेंदुलकर मुंबई के लिए विभिन्न आयु वर्ग के कई टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुके हैं. वह भारतीय टीम को नेट पर गेंदबाजी करते रहे हैं और श्रीलंका का दौरा करने वाली भारत की अंडर 19 टीम में भी रहे हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :