क्रिकेट: सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी फिर से करेगी मैदान पर वापसी, इस स्टेडियम में होगा मैच…

क्रिकेट के मैदान पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी एक बार फिर से गेंदबाजों के हौसले पस्त करने के लिए आ रहे हैं. दोनों धुरंधरों की जोड़ी फिर से मैदान पर चौके-छक्कों की बरसात करने वाले हैं.

क्रिकेट (cricket) के मैदान पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी एक बार फिर से गेंदबाजों के हौसले पस्त करने के लिए आ रहे हैं. दोनों धुरंधरों की जोड़ी फिर से मैदान पर चौके-छक्कों की बरसात करने वाले हैं. इन दोनों दिग्गजों के अलावा ब्रायन लारा और मुथैया मुरलीधरन जैसे शानदार खिलाड़ी भी इस मैच का हिस्सा बनेंगे. 2 मार्च से रायपुर में खेले जाने वाले एनएकेडमी सड़क सुरक्षा विश्व सीरीज टी20 से मैदान पर ये सभी खिलाड़ी वापसी करने वाले हैं.

क्रिकेट (cricket) के आयोजकों ने इसी घोषणा करते हुए बताया कि, ये मैच रायपुर में 65 हजार दर्शकों की क्षमता वाले नवनिर्मित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट (cricket) स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसके पहले सीजन में चार मैचों के बाद कोरोना महामारी के चलते पिछले साल 11 मार्च को रोक दिया गया था.

यह भी पढे़ं- IND Vs ENG LIVE Update: घर में भारत को मिली करारी हार, इंग्लैंड ने दूसरी बार किया कमाल

मिली जानकारी के मुताबिक, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, ब्रायन लारा, ब्रेट ली, और तिलकरत्ने दिलशान, मुथैया मुरलीधरन के साथ ही क्रिकेट खेलने वाले पांच देशों के कई दिग्गज खिलाड़ी इस टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले देशों में श्रीलंका, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें शामिल होंगी. वहीं भारत इसकी मेजबानी करेगा.

इस आयोजन के जरिए देश में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने की कोशिश की जा रही है. देशभर में सड़क हादसों में रोज हजारों लोगों की मौत होती है. ऐसे में इस टूर्नामेंट के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि क्रिकेट (cricket) सभी खेलों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है.

Related Articles

Back to top button