मुंबई की बारिश में सचिन तेंदुलकर ने शेयर की अपनी मानसून स्टोरी, कहा :”मेरे लिए हमेशा मेरे…”
Sachin Tendulkar shares his monsoon story in Mumbai rain, said:-
- कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ज्यादातर समय
- अपने परिवार के साथ मुंबई स्थित अपने घर में ही बिताया है।
- सावन के इस महीने में मुंबई में जमकर बारिश हो रही है।
- तेंदुलकर ने कहा, “मॉनसून, मेरे लिए हमेशा मेरे बगीचे में एक गर्म कप चाय के लिए बुलाता है.
- चाय का एक गर्म कप आराम का एहसास दिलाता है जहां मैं अपने घर में मौसम का आनंद ले सकता हूं.
- यह मेरे लिए एक रेन रैडर होने का मतलब है. आपकी मॉनसून की कहानी क्या है?.”
- हाल ही में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने मुंबई के अंधेरी के सेवेन हिल्स अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों के लिए.
- प्लाज्मा थेरेपी यूनिट का किया उद्घाटन किया था.
Sachin Tendulkar shares his monsoon story in Mumbai rain, said :-
- इसके बाद तेंदुलकर ने एक बयान में कहा, “हम कोविड-19 महामारी के मुंबई की बारिश,
- में सचिन तेंदुलकर ने शेयर की अपनी मानसून स्टोरी, कहा :”मेरे लिए हमेशा मेरे..
- रूप में काफी मुश्किल समय का सामना कर रहे हैं.
- इस समय में हमारे डॉक्टर, पुलिस, म्युनिसिपल और सरकारी कर्मचा
- री मुंबई की बारिश में सचिन तेंदुलकर ने शेयर की अपनी मानसून स्टोरी,
- कहा मेरे लिए हमेशा मेरे. बिना थके काम कर रहे हैं
- ताकि उन लोगों को जो वायरस से संक्रमित हैं उनको बचाया जा सके.”
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :