बुलंदशहर : राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कृषि कानून को लेकर कही ये बात

उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में किसान सभा को संबोधित करने बुलन्दशहर पहुंचे राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलेट ने किसानों को संबोधित करते हुए सरकार जमकर ज़ुबानी वाण चलाये।

उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में किसान सभा को संबोधित करने बुलन्दशहर पहुंचे राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलेट ने किसानों को संबोधित करते हुए सरकार जमकर ज़ुबानी वाण चलाये।
सचिन ने कहा कि यूपी की राजधानी लखनऊ में किसान की पैरवी करने वाला कोई वजीर बैठा ही नहीं है, सत्ता के पुजारी वोट लेकर चले जाते हैं मगर किसानों के हितों की वकालत करने व्यक्ति न तो केंद्र सरकार में मौजूद है और न ही राज्य सरकार में।

डोईवाला : सरकार सत्य के मार्ग पर चल रही है और चलती रहेगी : सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

देश और प्रदेश को कोई बाहर से आकर नहीं बदलेगा बल्कि हमे खुद अपना भविष्य तय करना होगा।
सचिन ने कहा कि जाट, गुर्जर, ब्राह्मण बनिया से अब जनता को कोई मतलब नहीं है, मध्यप्रदेश में 15 साल राज करने के बाद जनता ने शिवराज सिंह को भी विदाई देदी वो अलग बात है कि शिवराज तिगडम लगाकर पिछले दरवाजे से फिर मुख्यमंत्री बन गए।

सचिन ने दावा किया कि लोगो के भले ही गले न उतरे मगर वहां भी कांग्रेस पार्टी जितने जा रही है। सचिन ने दावा किया कि किसान की बात रखने में उन्होंने कभी कोई संकोच नहीं किया चाहे सरकार हो या पार्टी।
वहीं पत्रकारों से बात करते सचिन सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार द्वारा लाये गए कृषि सुधार विधेयक किसान की कमर तोड़ देंगे, देश में 87% लघु किसान हैं जिन्हें इन विधेयकों से रोटियों लाले पड़ जाएंगे, सचिन ने दावा किया कि जिन भी राज्यों में कांग्रेस सरकारें हैं वहां किसानों को इन विधेयकों से बचाने के रणनीति तैयार की जा रही है।

सचिन ने आरोप लगाया कि सरकार नियत और नीति दोनों खराब हैं।हरियाणा की बेटी निकिता हत्याकांड पर प्रतिक्रिया देते हुए सचिन बोले अपराधी कोई भी हो हम उसे सज़ा दिलाना चाहते हैं। सचिन बोले बसपा और भाजपा के खेल को आम मतदाता समझ चुका है और उपचुनाव में कांग्रेस चौंकाने वाले नतीजे सामने लाएगी।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button