SA Vs ENG: पहला वनडे मैच स्थगित होने के बाद दक्षिण अफ्रीका के सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट में निकला ये…

दक्षिण अफ्रीकी टीम की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट शनिवार को नेगेटिव आई है जिससे इंग्लैंड के खिलाफ एक दिवसीय श्रृंखला की शुरूआत का मार्ग प्रशस्त हो गया। तीन मैचों की श्रृंखला शुक्रवार से केपटाउन में शुरू होनी थी लेकिन मेजबान टीम का एक खिलाड़ी जांच में पॉजिटिव पाया गया।

अब जबकि पूरी टीम का टेस्ट निगेटिव आया है तो पहला वनडे रविवार को खेला जाएगा. सीएसए ने कहा, “क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका इस बात को बता कर काफी खुश है कि उसकी पूरी टीम का टेस्ट निगेटिव आया है. इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार को सुबह तय कार्यक्रम के मुताबिक यूरोल्कस बोलैंड पार्क पर शुरू होगा.”

सीएसए ने कहा कि था कि वह पहले वनडे मैच से पहले एक बार फिर अपनी टीम के खिलाड़ियों और होटल स्टाफ का टेस्ट करेगी. अब दूसरा टेस्ट मंगलवार को होगा. दक्षिण अफ्रीकी टीम के डॉक्टर शोएब मांजरा ने कहा था, “हमने इंग्लैंड टीम से बात की और हमने प्लान किया है कि हम अपने खिलाड़ियों और होटल स्टाफ का दोबारा टेस्ट करेंगे. हम परिणाम का इंतजार करेंगे और फिर आगे के बारे में फैसला लेंगे. फिर मंगलवार को एक बार फिर दोबारा टेस्ट करेंगे.”

Related Articles

Back to top button