कश्मीर पर एक बार फिर भारत को रूस का समर्थन, पाक को सुनाया खरी-खरी 

कश्मीर मुद्दे पर एक बार फिर भारत को अपने दोस्त रूस का समर्थन प्राप्त हुआ है।

कश्मीर मुद्दे पर एक बार फिर भारत को अपने दोस्त रूस का समर्थन प्राप्त हुआ है। रूस ने भारत की बात का समर्थन करते हुए कहा कि पाकिस्तान को कश्मीर जैसे द्विपक्षीय मुद्दों को शंघाई सहयोग संगठन की चर्चा में नहीं लाना चाहिए। आगे कहा कि यह समूह के सिद्धांतों के खिलाफ है। बताते चलें कि इससे पहले भी कश्मीर मुद्दे पर भारत को रूस का साथ मिलता आया है।

 

पीएम ने बोला था हमला 

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने संगठन के डिजिटल शिखर सम्मेलन में अपने संबोधन में समूह के आधारभूत सिद्धांतों का उल्लंघन कर एससीओ में द्विपक्षीय मुद्दों को अनावश्यक रूप से लाने के बार-बार प्रयास करने वालों पर हमला बोला था। पीएम की इन टिप्पणियों को एससीओ में पाकिस्तान द्वारा कश्मीर का मुद्दा उठाने के प्रयास के संदर्भ में देखा जा रहा है।

रूस में कहा 

जिसके क्रम में रूसी मिशन के उप प्रमुख रोमन बाबुश्किन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ‘यह एससीओ चार्टर का हिस्सा है कि द्विपक्षीय मुद्दों को एजेंडे में न लाया जाए। हमने यह सभी सदस्य देशों को स्पष्ट कर दिया है, कि बहुपक्षीय सहयोग की प्रगति की खातिर इससे बचना चाहिए। जब उनसे यह सवाल किया गया कि, क्या एससीओ अध्यक्ष के रूप में रूस ने पाकिस्तान के सामने यह मुद्दा उठाया है ??

अजीत डोभाल ने किया था बहिर्गमन 

इसके जवाब में बाबुश्किन ने कहा कि, ‘जहां तक भारत-पाकिस्तान विवाद का संबंध है, हमारी स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। हम उम्मीद करते हैं कि इस तरह की घटना ने हो’। बताते चलें कि सितंबर माह में एससीओ सदस्य राष्ट्रों  के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों की डिजिटल बैठक हुई थी। जिसमें NSA अजीत डोभाल ने पाकिस्तानी प्रतिनिधि द्वारा गलत नक्शा दिखाए जाने पर उसका बहिर्गमन किया था। इसके साथ ही बैठक में नियमों का खुला उल्लंघन करने को लेकर पाकिस्तान की निंदा भी थी।

Related Articles

Back to top button