अमेरिका की हरकत पर पुतिन की चेतावनी, बोले- अबकी बार कर देंगे तबाह

विश्व की दो सबसे बड़ी शक्तियां अमेरिका और रूस जिस भी देश के साथ होते हैं वो खुद को ताकतवर समझता है. दोनों ही देशों की सेनाओं के पास अत्याधुनिक हथियार और टेक्नोलॉजी है.

विश्व की दो सबसे बड़ी शक्तियां अमेरिका और रूस जिस भी देश के साथ होते हैं वो खुद को ताकतवर समझता है. दोनों ही देशों की सेनाओं के पास अत्याधुनिक हथियार और टेक्नोलॉजी है. ये बात सच है कि दोनों देशों के आपसी संबंध बहुत अच्छे नहीं हैं. मंगलवार को जापान सागर में हुई घटना के चलते दोनों देश आमने-सामने आ गए हैं.

अमेरिकी नौसेना ने उसके इलाके में घुसपैठ की कोशिश की

रूस ने आरोप लगाया है कि अमेरिकी नौसेना ने उसके इलाके में घुसपैठ की कोशिश की. इतना ही नहीं रूस ने धमकी दी है कि अगर अमेरिका के समुद्री जहाज उसके क्षेत्र में घुसने का प्रयास करेंगे तो वो उन्हें खत्म कर देगा. रूस के अनुसार अमेरिका का विध्वंसक जहाज ‘यूएसएस जॉन एस मैकेन’ जापान सागर के उसके इलाके में घुसा आया था.

अमेरिकी नौसेना का जहाज उसकी सीमा में घुस आया था

रूस के युद्धपोत ने अमेरिकी नौसेना के जहाज का पीछा करने का भी प्रयास किया. रूस का आरोप है कि अमेरिकी नौसेना का जहाज उसकी सीमा में ‘पीटर द ग्रेट गल्फ’ क्षेत्र तक दो किलोमीटर भीतर घुस आया था. रूस की चेतावनी के बाद जहाज वहां से चला गया. वहीं अमेरिका ने रूस के आरोपों को खारिज किया है.

यह भी पढ़ें : आखिर किन शर्तों पर व्हाइट हाउस छोड़ने को राजी हैं ट्रंप? घमासान अभी रहेगा जारी, पढ़ें पूरी खबर 

अमेरिका का कहना है कि उसकी नौसेना से किसी तरह की कोई गलती नहीं हुई है और न ही उसके जहाज को किसी तरह की कोई चेतावनी दी गई है. अमेरिकी नौसेना की सातवीं फ्लीट के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका कभी किसी के क्षेत्र में घुसपैठ नहीं करता. हम रूसी नौसेना के आरोपों को खारिज करते हैं.

तनाव को नए सिरे से जन्म दे सकती है ये घटना

अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की घटनाएं अक्सर जमीन पर देखने को मिलती हैं. पानी में इस तरह की घुसपैठ कम ही सुनने में आती हैं. माना जा रहा है कि रूस और अमेरिका के बीच ये घटना दोनों देशों के बीच तनाव को नए सिरे से जन्म दे सकती है.

Related Articles

Back to top button