अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाह्न पर अगले 14 दिनों तक गरीबों का पेट भरेंगे रोहित
The UP Khabar
Rohit Shukla Lallu मिर्जापुर : आज पूरा देश कोरोना जैसे महामारी से जंग लड़ रहा है. इस महामारी के चलते एहतियातन पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया गया है. जिसके बाद आज देश में अलग अलग राज्यों में रह रहे लोग अपने अपने घर की तरफ पलायन कर रहे हैं. हालांकि राज्य सरकारें ये दावा कर रहीं हैं कि उनके राज्य सभी के लिए समुचित व्यवस्था बावजूद इसके लोगों के पलायन में कोई कमी नहीं। लोगों से बात करने पर पता चला कि उनके खाने और रहने की कोई व्यवस्था नहीं है जिसके कारण उन्हें अपने घर के लिए पलायन करना पड़ रहा है.
आलम ये है कि लोग 600 किमी के लम्बे सफर पर अपने परिवार सहित पैदल ही निकल पड़े हैं. जिस तरह से लोगों का पलायन जारी है और 21 दिनों का लॉक डाउन घोषित किया जा चुका है उसको देखते हुए भारत में भुखमरी के रूप में एक नई महामारी न आ जाये।
Rohit Shukla Lallu
परन्तु जब तक रोहित शुक्ला लल्लू जैसी कर्मठ और जुझारी कार्यकर्ता जो बिना अपनी जान की परवाह किये बगैर जन सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं तब तक ये समस्या उत्तर प्रदेश में तो नहीं आने पायेगी ये कहना गलत नहीं होगा।
जी हाँ हम बात कर रहे हैं रोहित शुक्ला लल्लू की जिन्होंने अपने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आज अपने मझवां विधानसभा में आमघाट मुसहर बस्ती में पहुंचकर गरीबों को भोजन कराया। उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि आप सब भी मदद के लिए आगे आए.
आपको यह बता दें कि रोहित शुक्ला लल्लू द्वारा शुरू किया गया यह पुण्य का काम अगले 14 दिनों तक जारी रहेगा। रोहित ने अपने अपील में यह भी कहा कि आपकी एक मदद से कितनों की स्थिति बदल सकती है।
रोहित शुक्ला लल्लू ने कहा कि जो लोग भूखे लोगों खाना और गरीबो की मदद करना चाहते हैं वे उनसे संपर्क कर सकते हैं। रोहित शुक्ला लल्लू के साथ इस नेक कार्य में रामजी मिश्रा, अखिलेश मिश्रा, धर्मेश दुबे अश्वनी मिश्रा, विजय सोनकर व उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव ने अपनी सहभागिता दी.
रिपोर्ट :- आशुतोष श्रीवास्तव
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :