IND Vs AUS: स्टीफन फ्लेमिंग के इस रिकॉर्ड को तोड़कर रोहित शर्मा ने कर दिया ये कमाल…
रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. पहले नंबर पर न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग हैं
टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ब्रिस्बेन टेस्ट में बतौर फील्डर एक खास मुकाम हासिल किया है. रोहित (Rohit Sharma) ने मैच में कुल 5 कैच पकड़े. गाबा में एक टेस्ट में बतौर फील्डर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. पहले नंबर पर न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग हैं जिन्होंने ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 6 कैच पकड़े थे. ये कारनामा फ्लेमिंग ने साल 1997 में किया था.
ब्रिस्बेन में चल रहे चौथे टेस्ट मैच में जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भारत को 328 रनों का लक्ष्य मिला है. इस लक्ष्य को पाना टीम के लिए आसान नहीं होगा. क्योंकि लक्ष्य के बड़ा होने के साथ ही बारिश भी अपना रंग दिखा रही है. इसी वजह से अभी मैच रुका हुआ है. अगर भारतीय टीम मैच को अपने नाम कर लेती है तो जीत के साथ ही 70 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ देगी. रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं और रोहित (Rohit Sharma) 4 रन बना लिए हैं. गाबा के मैदान पर चौथी पारी में सर्वोच्च लक्ष्य का पीछा करते हुए 1951 में वेस्टइंडीज की टीम ने जीत हासिल की थी जब उसने 236 रन बनाकर इतिहास रच दिया था.
यह भी पढ़ें- IND Vs AUS: साल 1951 का वो रिकॉर्ड जिसे तोड़कर इंडिया रच सकती है ये इतिहास…
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 294 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया के सामने 328 रन का बड़ा लक्ष्य रखा है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्मिथ ने सबसे ज्यादा 55 रन की पारी खेली. इसके अलावा वार्नर 48 रन बनाने में कामयाब रहे. सिराज ने 73 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि शार्दुल ने 61 रन देकर चार विकेट लिए. भारत की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी मैदान पर आ चुकी है.
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरी पारी में भारत की तरफ शार्दुल और वाशिंगटन की जोड़ी ने विरोधी टीम के धुरंधरों के होश उड़ा दिए. शार्दुल और सुंदर की जोड़ी ने 123 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलते हुए टीम को संकट से निकाला. टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले वाशिंगटन सुंदर ने 62 रनों की शानदार पारी खेली तो वहीं शार्दुल ठाकुर ने 67 रन बनाए.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :