कोविड टेस्ट के बाद पंत ने पूछा- कैसे हो भईया?, रोहित ने मजाकिया अंदाज में दी ये प्रतिक्रिया…
जाहिर है कि बार-बार टेस्ट कराने से खिलाड़ी परेशान होते हैं. ऐसा ही कुछ टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ हुआ.
कोरोना महामारी (Covid-19) से बचने के लिए खिलाड़ियों को जैव वातावरण (बायो बबल) में रहना पड़ रहा है. खिलाड़ियों को होटल रुम से बाहर जाने पर रोक है. इसके साथ ही क्रिकेटरों को अक्सर कोविड-19 ( (Covid-19)) का टेस्ट भी कराना पड़ रहा है. जाहिर है कि बार-बार टेस्ट कराने से खिलाड़ी परेशान होते हैं. ऐसा ही कुछ टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ हुआ.
दूसरे वनडे मैच से पहले टीम इंडिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट हुआ. इस दौरान टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) मजाक करते दिखें. रोहित जब टेस्ट करा रहे थे, तब ऋषभ वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे और उन्होंने रोहित को चिढ़ाने की कोशिश की. टेस्ट कराने के बाद रोहित थोड़े दर्द में दिखे तो पंत ने पूछा कैसे हो भैया. रोहित ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए मिडिल फिंगर दिखाई.
Bonding between Rohit Sharma and Rishabh Pant ?#RohitSharma pic.twitter.com/bN02lu660c
— Adesh Ajju (@AjjuAdesh) March 24, 2021
ये भी पढ़ें- गिलोय का सेवन करने से दूर होती हैं कई बीमारियां, फायदे जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
बता दें कि पहले वनडे मैच के दौरान भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) चोटिल हो गए थे. पारी के पांचवे ओवर में रोहित शर्मा को दाई कोहनी में मार्क वुड की गेंद लगी थी. उन्होंने चोट के बाद भी बल्लेबाजी जारी रखी. रोहित शर्मा 28 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि रोहित शर्मा फील्डिंग करने नहीं उतरे. उनकी जगह सूर्यकुमार यादव ने फील्डिंग की.
रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद बीसीसीआई ने ट्वीट किया था कि रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करने के दौरान दाहिनी कोहनी में चोट लगी. उन्हें बाद में दर्द महसूस हुआ तो उन्होंने फील्डिंग नहीं की.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :