केएल राहुल के बचाव में उतरे रोहित शर्मा, वर्ल्ड कप को लेकर किया बड़ा दावा

भारत ने इंग्लैंड को पांचवे टी-20 मुकाबले में 36 रनों से हराकर सीरीज को 3-2 से अपने नाम कर लिया . इस मैच में भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ विराट कोहली ने पारी की शुरुआत की

भारत ने इंग्लैंड को पांचवे टी-20 मुकाबले में 36 रनों से हराकर सीरीज को 3-2 से अपने नाम कर लिया . इस मैच में भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ विराट कोहली ने पारी की शुरुआत की. इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की . अब ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ विराट कोहली ही वर्ल्ड कप में पारी की शुरुआत करने की जिम्मा उठा सकते हैं. लेकिन रोहित शर्मा ने कहा कि अभी वर्ल्ड कप में बहुत समय है और बल्लेबाजी क्रम के बारे में बात करना सही नहीं है.

विराट कोहली ने खुद भी ओपनिंग का जिम्मा संभालने के सकेंत दिए हैं. रोहित शर्मा ने कहा कि टीम ने इस मुकाबले में जो बल्लेबाजी क्रम तय किया था इसका मतलब यह नहीं कि टी20 विश्व कप के लिए इस बल्लेबाजी क्रम को हरी झंडी मिल रही है.

ये भी पढ़ें- रात में अगर आप भी करते हैं दाल का सेवन, तो आज से ही बदल लें अपनी आदत

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, टी20 विश्व कप में अभी काफी समय है. विश्व कप टूर्नामेंट में हमारा बल्लेबाजी क्रम क्या होगा इसके बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी. हमें विशलेषण करना होगा और सोचना होगा कि टीम के लिए क्या बेस्ट है. इस मैच में हमने अलग रणनीति अपनाई क्योंकि हम चाहते हैं कि टीम में एक अतिरिक्त गेंदबाज खेले, इसके लिए किसी एक बल्लेबाज को बाहर होना था और दुर्भाग्य से वो बल्लेबाज लोकेश राहुल रहे. यह कठिन फैसला था.”

ये भी पढ़ें- सुशांत की मौत के कई महीने बाद एक्ट्रेस कृति सेनन ने तोड़ी चुप्पी….

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने केएल राहुल का बचाव किया है. रोहित शर्मा ने कहा कि केएल राहुल की क्षमता वर्ल्ड कप के मद्देनज़र हमारे लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है. रोहित शर्मा ने कहा है कि आईपीएल और उसके बाद होने वाली टी20 सीरीज से बल्लेबाजी क्रम तय होगा.

Related Articles

Back to top button