किसान कानून पर एनडीए में शुरू हुआ घमासान, इस पार्टी ने दी साथ छोड़ने की धमकी !

केंद्र सरकार की तरफ से बनाए गए कृषि कानून को लेकर एनडीए में रार शुरू हो गया है. किसान सड़कों पर प्रदर्शन कर रहा है और कानून को वापस लेने की मांग पर अड़ा हुआ है.

केंद्र सरकार की तरफ से बनाए गए कृषि कानून को लेकर एनडीए में रार शुरू हो गया है. किसान सड़कों पर प्रदर्शन कर रहा है और कानून को वापस लेने की मांग पर अड़ा हुआ है. उनका कहना है कि, सरकार ने जो तीनों कानून बनाए हैं उनको वापस ले. वहीं अब एनडीए में शामिल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक दल(RLP) ने कानून को वापस लेने की मांग की है. आरएलपी(RLP) ने कानून वापस न लेने पर गठबंधन से अलग होने पर विचार करने की धमकी दी है.

आरएलपी के संयोजक और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक ट्वीट कर लिखा है कि, ‘अमित शाह जी, देश में चल रहे किसान आंदोलन की भावना को देखते हुए हाल ही में कृषि से संबंधित लाए गए तीन विधेयकों को तत्काल वापिस लिया जाए व स्वामीनाथन आयोग की संपूर्ण सिफारिशों को लागू करें व किसानों को दिल्ली में त्वरित वार्ता के लिए उनकी मंशा के अनुरूप उचित स्थान दिया जाए!’

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आरएलपी, एनडीए का घटक दल है परन्तु आरएलपी की ताकत किसान व जवान है, इसलिए अगर इस मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं की गई तो मुझे किसान हित में राजग का सहयोगी दल बने रहने के विषय पर पुनर्विचार करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: आईफोन रखने वालों को Apple ने दिया झटका, कंपनी पर लगा…

बता दें कि कृषि कानून को लेकर पंजाब की अकाली दल ने पहले ही एनडीए का साथ थोड़ चुकी है. ऐसे में अब दूसरी पार्टियों ने भी किसान कानून के विरोध में बगावती तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. फिलहाल केंद्र सरकार ने किसान यूनियन के 32 निताओं के साथ बैठक करने के लिए यूनियन के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है. ये मीटिंग शाम को 3 बजे होगी. जिसमें कई अहम मुद्दों पर बात होने की संभावना जताई जा रही है.

Related Articles

Back to top button