मेरठ: करनावल महापंचायत में किसानों के मंच पर गरजे रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी, बोले…

मेरठ (Meerut) के सरूरपुर में रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) मंगलवार को करनावल में एक माह से चल रहे किसानों के धरना प्रदर्शन में पहुंचे।

मेरठ (Meerut) के सरूरपुर में रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) मंगलवार को करनावल में एक माह से चल रहे किसानों के धरना प्रदर्शन में पहुंचे। रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि सरकार साम-दाम, दंड-भेद अपनाकर किसानों को तोड़ने का प्रयास कर रही है। किसान अपने आंदोलन में मातृ शक्ति को भी शामिल करें। यदि महिलाएं साथ आ गईं तो न कोई आपको तोड़ पाएगा और न ही बदतमीजी कर पाएगा।

चौदह दिन में गन्ना भुगतान कराए सरकार

जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने कहा कि यदि सरकार को किसानों के लिए बेहतर काम करने हैं तो चौदह दिन में गन्ना भुगतान कराए, बिजली के दाम कम कर सब्सिडी देने का काम करे। पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दामों को नियंत्रित करे, जिससे किसानों को महंगाई में राहत मिले।

यह भी पढ़ें- तांडव के सवाल पर बोले सपा प्रमुख- ‘पूरी सरकार मचा रही Tandav, यूपी पुलिस जो ढूंढने मुंबई जा रही है वह यूपी में ही’

पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है केंद्र सरकार

उन्होंने (Jayant Chaudhary) कहा कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों के हित में काम करते हुए किसानों को खत्म करने का काम कर रही है। यदि किसान के साथ आमजन इस आंदोलन में नहीं जुड़ा तो इसका सीधा प्रभाव आम जनता को भी भुगतना पड़ेगा। महापंचायत की अध्यक्षता चौधरी सरदार सिंह व संचालन डीपी गिरी ने की।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: ‘खेती का खून’ बुकलेट जारी कर बोले राहुल गांधी- ‘मैं मोदी से नहीं डरता…

Related Articles

Back to top button