Farmers Protest: किसानों के समर्थन में RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी का बड़ा ऐलान, 9 जनवरी को…

एक ओर जहां देशभर में कृषि बिल को किसान विरोधी बिल बताकर किसानों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर राजनीतिक पार्टियां भी...

एक ओर जहां देशभर में कृषि बिल को किसान विरोधी बिल बताकर किसानों (Farmers) द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर राजनीतिक पार्टियां भी कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती हैं। यही कारण है कि सभी विपक्षी पार्टियां जमकर किसानों का समर्थन कर रही हैं।

दरअसल, पूरा मामला अलीगढ़ के तहसील इगलास क्षेत्र में स्थित ब्लॉक गौंडा का है, जहां आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी के द्वारा महापंचायत का ऐलान किया गया है। उनके द्वारा आगामी 9 फरवरी के दिन किसानों (Farmers) को सम्बोधित किया जाएगा, जिसके लिए आरएलडी तैयारियों में जुट गई है।

यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन को लेकर पीएम मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, जल्द शुरू हो सकती है…

कार्यकर्ताओं के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि 9 जनवरी को जयंत चौधरी की बैठक गौंडा क्षेत्र में होनी है। बैठक को हमें मिलकर सफल बनाना है। कार्यकर्ता अनुशासन में रहकर कार्य करें। यह बातें एक गेस्ट हाउस में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए रालोद के बृज क्षेत्र के अध्यक्ष चौ. बदन सिंह ने कहीं।

यह भी पढ़ें- उन्नाव: करोड़ों की बंजर भूमि को फर्जी तरीके से किया गया फैक्ट्री को आवंटित, DM ने दिए FIR के आदेश

उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान अपने घरों को छोड़कर धरना दे रहे हैं, लेकिन सरकार पर कोई असर नहीं पड़ रहा। किसानों (Farmers) की आय दुगनी करने का झूठा वादा करने वाली केंद्र व प्रदेश सरकार किसान विरोधी है। मुद्दों से भटकाने के लिए हिंदू-मुस्लिम व पाकिस्तान की बात करती है। पूर्व जिलाध्यक्ष चौ. रामबहादुर सिंह ने कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत कर आगे बढ़ाने का आव्हान किया।

यह भी पढ़ें- गाजीपुर बॉर्डर पर हटाई जा रही कीलें, पुलिस ने कहा- अब फिर से…

Related Articles

Back to top button