17 JDU विधायकों के RJD के संपर्क में होने का दावा, क्या नितीश सरकार होगी डामाडोल ?

वैसे तो बिहार में अभी हाल ही में नई सरकार का गठन हुआ है. लेकिन चुनावी माहौल समाप्त हो जाने के बाद भी राजनैतिक सरगर्मियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.

वैसे तो बिहार में अभी हाल ही में नई सरकार का गठन हुआ है. लेकिन चुनावी माहौल समाप्त हो जाने के बाद भी राजनैतिक सरगर्मियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी कड़ी में बिहार से नई खबर सामने आ रही है. जिसको लेकर बिहार में एक बार फिर राजनैतिक तूफ़ान उठ सकता है. हालांकि सीएम नितीश कुमार ने इसे महज कपोल कल्पना बताते हुए बेबुनियाद बताया.

सियासत गरमाई

दरअसल, बिहार की सियासत में आरजेडी नेता श्याम रजक ने उस समय हलचल मचा दी जब उन्होंने जेडीयू विधायकों को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि जेडीयू के 17 विधायक आरजेडी के संपर्क में हैं. उनके इस दावे पर बिहार में राजनीति तो गरमाती नजर आ रही है. हालांकि सीएम नीतीश कुमार ने श्याम के इस बयान पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि कोई भी अगर किसी प्रकार का दावा कर रहा है, सब बेबुनियाद है. उसमें कोई दम नहीं है. ऐसी कोई बात नहीं है. नीतीश बोले- जो लोग दावा कर रहे, वह बेबुनियाद और बकवास है.

विधायक परेशान

बताते चलें कि जेडीयू का दामन छोड़कर आरजेडी का दामन थमने वाले वाले बिहार सरकार के पूर्व उद्योग मंत्री और आरजेडी नेता श्याम रजक ने बड़ा दावा किया है. रजक के मुताबिक, बिहार सरकार में बीजेपी की बढ़ती दखलंदाजी की वजह से जेडीयू के कई विधायक परेशान हैं. जिसमें से 17 विधायक आज ही आरजेडी के खेमे में आने को तैयार बैठे हैं. हालांकि इसके साथ ही श्याम रजक ने ये भी कहा कि, आरजेडी ने फिलहाल उन्हें आने से इसलिए रोक रखा है कि, दल बदल कानून के तहत दूसरे दलों से आने वालों की संख्या 25-26 होनी चाहिए. उन्होंने यह भी दावा किया कि आने वाले कुछ दिनों में जेडीयू के कई विधायक आरजेडी में शामिल हो जाएंगे.

बताया खयाली पुलाव

श्याम रजक के इस दावे के बाद सीएम नीतीश कुमार ने टिप्पणी करते हुए कहा कि, ये सब बेबुनियाद और बकवास है. यदि कोई भी किसी प्रकार का दावा कर रहा है तो उसमें कोई दम नहीं है. ऐसी कोई बात नहीं है. वहीं जेडीयू ने रजक के इस दावे को खयाली पुलाव बताया है. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन के मुताबिक बिहार की राजनीति में श्याम रजक अपनी जगह खो चुके हैं. इसी वजह से वो मीडिया में ऐसी बयानबाजी कर सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं. हालांकि अभी बिहार में नितीश सरकार पर किसी प्रकार कि कोई समस्या नहीं है. अब आने वाले दिनों में क्या होता है यह तो देखने वाली बात होगी.

Related Articles

Back to top button