बिहार से बड़ी खबर: आरजेडी नेता की हत्या से मचा हड़कंप
आरा जिले में आरजेडी के एक युवा नेता की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. आरजेडी नेता रवि यादव बुधवार को एक श्राद्ध कार्यक्रम में गए थे.
बिहार में नीतीश सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. दिनदहाड़े बदमाश आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं और पुलिस ढूंढती रह जाती है. आरा जिले में आरजेडी(RJD) के एक युवा नेता की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. आरजेडी(RJD) नेता रवि यादव बुधवार को एक श्राद्ध कार्यक्रम में गए थे. लेकिन देर रात तक जब वापस नहीं लौटे तो घरवालों ने छानबीन शुरू की. जिसके बाद पता चला की रवि यादव की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. रवि की हत्या से परिवार में कोहराम मच गया.
परिजनों ने गड़हनी थाना इलाके से रवि यादव का शव बरामद किया. आरजेडी(RJD) नेता की हत्या की खबर मिलते ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया और परिजनों के साथ मिलकर आरा-पीरो सासाराम मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें – अगर आप भी हैं डायबिटीज के रोगी तो जरूर जान लें ये बातें वरना ….
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और किसी तरह से आक्रोशित लोगों को शांत कराया. पुलिस ने जांच के दौरान घटनास्थल से कारतूस के खोखे बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक, आरजेडी(RJD) नेता के सिर में गोली मारी गई इसके साथ ही चेहरे पर भी चोट के निशान मिले हैं. जिससे प्रतीत होता है कि, हत्या से पहले रवि यादव के साथ मारपीट की गई और बाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई.
बता दें कि, अभी कुछ दिन पहले ही विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं और बीजेपी के समर्थन से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने हैं. वहीं इस घटना पर अभी तक आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का कोई भी बयान सामने नहीं आया है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :