सीतापुर : नदी की धार ने उजाड़े कई आशियाने, करोड़ों का हुआ नुकसान

सीतापुर : नदी की धार ने उजाड़े कई आशियाने, करोड़ों का हुआ नुकसान

River ravage left many destitutes loss of crores : यूपी के सीतापुर के गांजरी क्षेत्र के विकास खण्ड रेउसा में इस समय शारदा नदी अपने पूरे शबाब पर उफनाई हुई है। नदी की आगोश में अब तक सैकड़ों गांव समा चुके हैं हर साल शासन एवं प्रशासन के द्वारा नदी के किनारे बसे गांवों को नदी की धार से कटान से बचाने के लिए करोड़ों रुपया पानी की तरह बहाया जाता है और सभी जिला प्रसाशन के दावे नदी की धार के साथ ही पानी में बह जाते है।

River ravage left many destitutes loss of crores

  • विकास क्षेत्र रेउसा के जट पुरवा गांव में इस समय नदी का कटान जोरों पर हो रहा है
  • जहां पर सिंचाई विभाग के द्वारा गांव को कटान से बचाने के लिए अस्थाई स्टड निर्माण कार्य चालू है।
  • परंतु संबंधित ठेकेदार का कहीं कोई अता पता नहीं चलता है
  • भ्रष्टाचार का आलम यह है कि ठेकेदार के नुमाइंदगे ठेकेदार के पूरे कार्य की देखभाल करते हैं
  • जिसमें मानक विहीन कार्य किया जा रहा है।
  • जिसमें गांव के 10 वर्ष से 12 वर्ष के नाबालिक बच्चों के द्वारा बोरी भरवा कर नदी के मुहाने पर डलवाया जाता है
  • लेकिन वह बोरियां ऊंट के मुंह में जीरा साबित होती हैं ।
  • वही ग्रामीणों की साँसे थमी हुई है लोग घर छोड़ कर पलायन करने लगे है।
  • जब इस विषय में तहसीलदार भी समाज से पूछा गया
  • कि गांव में नाबालिग बच्चों के द्वारा बोरी भरवाई जाती है
  • तो उन्होंने बताया कि अगर ऐसा ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है
  • तो उस पर जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
  • #River #ravage #destitutes

Related Articles

Back to top button